TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) यह नजारा फरीदाबाद का जहाँ पर कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने अपने आवास पर गणपति जी की स्थापना की और पुरे पांच दिन गणेश उत्सव को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । गणेश चतुर्थी की धूम ने पुरे फरीदाबाद को शहर को महाराष्ट्र मय कर दिया। पाँच दिन चले उत्सव के दौरान कई बॉलीवुड की हस्तियों ने गणपति के दरबार में हाजरी लगाई। विपुल गोयल ने इस उत्सव को इकोफ्रेंडली तरीके से मनाया जिससे की पर्यावरण प्रदूषित न हो उन्होंने एक नासिक की विशेष मिटटी से बने गणपति की स्थापना की और गणेश उत्सव के पांचवें दिन गणपति जी का विसर्जन पानी के टैंक किया गया यह टैंक ख़ास तौर पर पंडाल में ही बनवाया गया था. पहले गणपति जी को केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने खुद अपने कंधे पर रखकर पंडाल में बनाये गए पानी के टैंक में मूर्ति को विसर्जित किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु भी मौजूद थे जिसके कारण पूरा माहौल गणपति बाप्पा मोरिया के जय कारो से गूँज उठा.
केबिनेट मंत्री ने बताया की आज उन्होंने गणपति का विसर्जन ईको फ्रेंडली तरीके से किया है. ख़ास किस्म की पानी में घुलने वाले नासिक की चिकनी मिटटी से निर्मित गणपति की मूर्ति उन्होंने चार दिन पहले स्थापित की थी जिसको आज उन्होंने पंडाल में बनाये गए वाटर टैंक में विसर्जित किया है जो की करीब चार से पांच घंटे में पानी में घुल जायेगी जिसके बाद यह पानी श्र्धलुओ में वितरित कर दिया जायेगा और वह उस पवित्र पानी को तुलसी के पौधे में डाल देंगे। उन्होंने कहा की ऐसा करके एक सन्देश मिलेगा की गणपति जी का विसर्जन नहीं हुआ है बल्कि सारा साल वह उनके साथ ही है और अगली बार बाप्पा फिर से आएंगे। उन्होंने देश और प्रदेश वासियो से अपील की है की वह भी ईको फ्रेंडली तरीके से ही गणपति का त्यौहार बनाये ताकि पर्यावरण भी सुरक्षित रहे. वहीँ उन्होंने बताया की पिछले पांच दिन से चल रहा यह आयोजन बाप्पा की कृपा से सफल रहा है जिसके कारण प्रदेश और देश में सुख शांति बनेगी।
विपुल गोयल – केबिनेट मंत्री – हरियाणा सरकार
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com