केबिनेट मंत्री विपुल गोयल द्वारा धूमधाम से निकाली गयी गणपति शोभायात्रा

0
1326

TODAY EXPRESS NEWS (REPORT BY AJAY VERMA ) आज पुरे देश में गणेश चतुर्थी  की धूम देखने को मिली महाराष्ट्र के साथ-साथ आज फरीदाबाद के लोगो में भी गणेश चतुर्थी  की धूम दिखाई दी यहाँ फरीदाबाद के निवासी और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने गणपति बाप्पा की बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली। इस स्थापना  में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए बड़ी संख्या में बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।  यात्रा सेक्टर 16 के लक्ष्मीनारायण मंदिर  से शुरू हुई और कैबिनेट मंत्री के आवास पर समाप्त हुई इस यात्रा में विपुल गोयल  ने गणपति को अपने घर पर स्थापित किया इस मौके पर उन्होंने कहा की आज उन्होंने गणपति बाप्पा की स्थापना की है और 29 तारीख को इनका वसर्जन बड़ी ही धूमधाम से किया जाएगा इस दौरान यहाँ गणपति बाप्पा की धूम रहेगी । वही इस गणपति स्थापना में बड़ी ही संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हिस्सा लिया।

यह नजारा है फरीदाबाद के सेक्टर 16 का जहां पर आज लालबाग के राजा गणपति की शोभायात्रा बड़े ही धूमधाम से निकली गई इसका आयोजन फरीदाबाद के निवासी और हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने गणपति बाप्पा की बड़े ही धूमधाम से शोभायात्रा निकाली यात्रा सेक्टर 16 के लक्ष्मीनारायण मंदिर  से शुरू हुई और कैबिनेट मंत्री के आवास पर समाप्त हुई इस यात्रा में विपुल गोयल  ने गणपति को अपने घर पर स्थापित किया इस मौके पर उन्होंने की आज उन्होंने गणपति बाप्पा की स्थापना की है और 29  तारीख को इनका वोसर्जन बड़ी ही धूमधाम से किया जाएगा इस दौरान यहाँ गणपति बाप्पा की धूम रहेगी । वही लाल बाग़ के राजा की स्थापना में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने एकता और भाईचारे का संदेश देते हुए बड़ी संख्या में बढ़ -चढ़ कर भाग लिया।
 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY