केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने 25 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यो का किया शुभारम्भ और शिलान्यास

0
1010

TODAY EXPRESS NEWS : चुनाव आयोग द्वारा आज शाम चुनावों की घोषणा और आचार संहिता लागू होने की खबर के बाद आज सरकार के मंत्री सड़को पर उतरकर शिलान्यास और उद्घाटन करते नज़र आये। इसी कड़ी में आज केबिनट मंत्री विपुल गोयल ने तिगांव रोड पर पहुंचकर एक कार्यक्रम के दौरान करीब 25 करोड़ के विकास कार्यो का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर साढ़े छह करोड़ की लागत से बनने वाली फोरलेन तिगांव रोड का शिलान्यास किया वहीँ करीब आधादर्जन विकास कार्यो का भी शुभारम्भ किया जिनकी लागत करीब 25 करोड़ रूपये बतायी गयी है। इस मौके पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग मौजूद थे। पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बताया की आज उनके क्षेत्र में फोरलेन तिगांव रोड का शिलान्यास किया गया है जिसकी लागत साढ़े छह करोड़ रूपये आएगी इसके अलावा करोडो की लागत के अन्य विकास कार्यो का शुभारम्भ भी किया गया है जिसमे सड़क , बिजली , खम्बे , पुरानी तारें बदलने , सीवर और एलईडी स्ट्रीट लाइट शामिल है। उन्होंने बताया की करीब 25 करोड़ रूपये के विकास कार्यो का शुभारम्भ और शिलान्यास किया गया है। उन्होंने बताया की जब वह इस क्षेत्र से चुने गए थे तब यह क्षेत्र पिछड़ा हुआ था। लेकिन आज यहाँ चारो तरफ विकास की बयार बह रही है। उन्होंने कहा की लोकसभा चुनाव में किसी को भी टिकट मिले यह मायने नहीं रखता लेकिन इतना तय है की जनता कमल के फूल को याद करते हुए एक बार फिर से मोदी सरकार को सत्ता में लाएगी।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY