केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने किया हरियाणा की सबसे बड़ी गोवर्धन पूजा का आयोजन

0
948

TODAY EXPRESS NEWS : गोवर्धन पूजा के अवसर पर आज शाम अपने कार्यालय पर केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने बड़े स्तर पर गोवर्धन पूजा का आयोजन किया । जिसमे कई टन गाय के गोबर से तीस फुट से भी जायदा बड़े गोवर्धन महाराज की मूर्ति बनायी गयी जिसमे  हर क्षेत्र के सैकड़ो लोग इस पूजा में शामिल हुए. प्रदेश की यह सबसे बड़ी गोवर्धन पूजा मानी जा रही है. इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने सैकड़ो लोगो के साथ गोवर्धन महाराज की विधिवत पूजा की और परिक्रमा लगाई। इस अवसर पर 36 बिरादरी के मोजिज लोगो के अलावा भाजपा के तमाम कार्यकर्ता और भाजपा नेत्री अनिता शर्मा , युवा समाजसेवी विक्की अनेजा विशेष रूप से मौजूद रहे.  

पत्रकारों से बातचीत करते हुए केबिनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा की कोई भी आयोजन तभी बड़ा होता है जब उसमे भारी संख्या में लोग शामिल होते है उन्होंने बताया की इस पूजा में शहर और गावों के तमाम 36 बिरादरी के लोगो ने भाग लिया है. उन्होंने इस अवसर पर सभी का धन्यवाद किया और फरीदाबाद तथा प्रदेश के लोगो की तरक्की की कामना की. प्रदेश के सबसे बड़े गोवर्धन पूजा के सवाल के जवाब में मंत्री गोयल ने कहा की इसका आंकलन तो मीडिया ही कर सकता है फिर भी वह बता देना चाहते है की यहाँ तीस फुट से भी जायदा बड़े गोवर्धन की मूर्ति बनाकर पूजा की गयी है. इस पूजा में सैकड़ो लोगो ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया है इसलिए इसे सफल पूजा कहा जा सकता है. इस आयोजन के अवसर पर मंत्री ने कहा की हमे अपनी सभ्यता और संस्कृति को नहीं भूलना चाहिए। आज मोदी के नेतृत्व में अपनी सभ्यता और संस्कृति के बल पर भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है. इसलिए हम सभी को अपने त्यौहार मिलजुलकर उत्साह के साथ मनाने चाहिए ताकि आने वाली पीढ़ी हमारी संस्कृति को ज़िंदा रख सके. पर्यावरण के सवाल पर मंत्री ने कहा की इस बार उन्होंने लोगो से पटाखे न चलाने की अपील की थी जिसके चलते पिछले सालो के मुकाबले बहुत कम पटाखे चलाय गए है. इसलिए लोगो को इसी तरह जागरूक होने की जरुरत है.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY