केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने किया सुप्रीम हॉस्पीटल का उद्घाटन

0
675

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद : सूरजकुंड रोड स्थित चार्मवुड विलेज मेंं शनिवार को केन्द्रीय राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर ने सुप्रीम हॉस्पीटल का उद्घाटन किया। आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल में 200 से अधिक बैड की व्यवस्था है। इसके अलावा अस्पताल में कार्डियोलॉजी, सीटी स्कैन, अल्ट्रासाउण्ड, आधुनिक लैब, आंख, कान, मदर एण्ड चाइल्ड केयर, गायनोलॉजी, नीको, पीको, ओरथापेडिक के अलावा सभी प्रकार के आधुनिक सुविधा उपलब्ध होगी। केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अस्पताल का निरीक्षण किया और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का यह प्रयास है कि अधिक से अधिक प्राईवेट अस्पतालों को आयुष्मान योजना से जोड़ा जाए, ताकि हर गरीब आदमी को बेहतरीन इलाज की सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने पिछले 5 वर्षों में सरकारी अस्पतालों की दशा और दिशा सुधारने, एम्स अस्पतालों की संख्या में बढ़ोतरी करने, आयुष्मान योजना का दायरा बढ़ाने के साथ-साथ स्टंट के दाम कम करना, कम दाम में घुटनों का प्रत्यारोपण और दवाईयों के दाम करके यह साबित किया है कि वो आम लोगों के स्वास्थ्य के प्रति कितना गंभीर है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमारा यही प्रयास है कि गरीब से गरीब वर्ग को बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके और इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं। सुप्रीम हॉस्पीटल भी इसी पहल के साथ लोगों को बेहतरीन सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध होगा। इस अवसर पर अस्पताल के चेयरमैन प्रेम सिंह राणा ने कहा कि सुप्रीम हॉस्पीटल नई पहल और नई सोच के साथ लोगों को बेहतरीन सुविधा प्रदान करेगी। इसमें सभी प्रकार की आधुनिक तकनीक से युक्त मशीनों का प्रबंध है। उच्च गुणवत्तायुक्त बेहतरी डॉक्टरों का स्टाफ मरीजों की देखभाल के लिए हमेशा उपलब्ध रहेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा अस्पताल में आने वाले मरीजोंं को संतुष्टी प्रदान करना। इस अवसर पर प्रेम सिंह राणा जी के सुपुत्र वाइस चेयरमैन युवराज दिग्विजय सिंह राणा, भाजपा नेता राजेश नागर, रघुवीर भड़ाना, चरणजीत भड़ाना, सोहनपाल छोकर, राजकुमार वोहरा, कर्नल वी के गुप्ता आदि उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए और संदीप सिदार्थ की रिपोर्ट  )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY