केंद्रीय मंत्रियों की पत्नियों को उद्योग मंत्री विपुल गोयल सूरजकूंड मेले मे हरियाणा रसोई में करवाया लंच

0
1956

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद केंद्र सरकार के कई मंत्रियों की पत्नियों ने सूरजकूंड मेले में जमकर सैर सपाटा किया और खास मेहमानों के अतिथि सत्कार की भूमिका उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने निभाई। केंद्रीय मंत्री चौधरी वीरेंद्र सिंह की पत्नी प्रेमलता, संजीव बालियान की पत्नी, जेपी नड्डा की पत्नी डॉ मलिका नड्डा, धर्मेंद्र प्रधान की पत्नी मृदुला प्रधान, प्रकाश जावडेकर की पत्नी प्राची जावडेकर, जितेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह, जनरल वीके सिंह की पत्नी भारती सिंह ,विजय गोयल की पत्नी प्रीति गोयल और संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान सहित कई सांसदों की पत्नियों ने भी सूरजकूंड मेला पहुंची । सभी का उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने स्वागत किया और हरियाणा रसोई में लंच भी करवाया । सभी ने हरियाणवी खाने की जमकर तारीफ की । साथ ही सभी ने बनारस घाट, यूपी के पंडाल और बनारस घाट का भी दौरा किया। इस मौके पर पगडी बांधकर मंत्रियों की पत्नी का स्वागत किया गया। साथ ही चौपाल पर सभी मेहमानों ने कजाकिस्तान के पारंपरिक नृत्य का भी आनंद लिया। इस मौके पर उचाना से विधायक प्रेमलता ने कहा कि राजनीतिक कार्यों के बीच इस तरह का सैर सपाटा एक नई स्फूर्ति प्रदान करता है। वहीं संजीव बालियान की पत्नी सुनीता बालियान ने कहा कि देसो में देस हरियाणा जित दूध दही का खाना, उन्होने कहा कि हरियाणा उनका मायका है और सूरजकूंड मेले से हरियाणा की देश में ही नही विदेशों में भी पहचान है। वहीं उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने सभी मंत्रियों की पत्नियों का तोहफे देकर भी सम्मान किया। इस मौके पर मेले के मुख्य प्रबंधक समीरपाल सरों भी मौजूद रहे।      

 

MORE PICS — 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY