TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) फरीदाबाद, 18 मई- हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने आज सैक्टर-20 मथुरा रोड़ स्थित कृष्णा कॉलोनी मे रेलवे विभाग द्वारा की गई तोडफोड के मौके का मुआयना और कृष्णा कॉलोनी के निवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने गरीबों को उजाडने का ही काम किया है, उन्हे बसाने का नही। जब से भाजपा सरकार बनी हैं देश व प्रदेश मे गरीबों का जीना मुश्किल हो गया हैं आये दिन किसी न किसी रूप से गरीबों का नुकसान पंहुचाया जा रहा है। इस अवसर पर लोगो ने अपनी अपनी समस्याएं भी श्री कौशिक के समक्ष रखी। उन्होनें लोगो को आश्वासन दिलाया कि भाजपा के उल्टे दिन शुरू हो गये हैं, जल्दी ही चुनावों मे प्रदेश की जनता उन्हे असली आईना दिखायेगी और उन्हें सत्ता से नीचे उतार कर दम लेगी। कांग्रेस की सरकार बनने पर सभी की समस्याओं को निपटाया जायेगा।
कृष्णा कॉलोनी मे रेलवे विभाग द्वारा की गई तोडफोड के बाद कांग्रेस कमेटी के महासचिव बलजीत कौशिक ने दौरा किया
इस अवसर पर बलजीत कौशिक ने कहा कि सरकार को चाहिए कि यदि किसी योजना के अंतर्गत यदि किसी कॉलोनी आदि के मकानों को हटाने की आवश्यकता हो तो सबसे पहले वंहा रह रहे लोगो को रहने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जाये और उनके लिए रहने का स्थाई बंदोबस्त भी किया जाये। इससे पूर्व कांग्रेस के शासनकाल मे यदि किसी विकास योजना के तहत यदि किसी को हटाया गया था तो वंहा रहने वाले निवासियों के रहने की व्यवस्था की गई थी ताकि किसी गरीब को घर उजडने का डर न रहे और वह अन्य देशवासियों की तरह सुरक्षित माहौल मे रह सके। लेकिन भाजपा सरकार को कभी गरीबों की पुकार नही सुनाई देती, वह तो सिर्फ सरमाईदारों की पार्टी है और उन्हीं के हितो को सुरक्षित रखती है। श्री कौशिक ने कहा कृष्णा कॉलोनी ही वह कॉलोनी जंहा से प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तथाकथित सफाई अभियान की शुरूआत की थी, लेकिन उस शुरूआत के दिन से आज तक इस कॉलोनी की तरफ किसी भाजपा नेता मंत्री या विधायक ने मुड़कर नही देखा हैं। कॉलोनी के गरीबों के घर उजडने के बाद से अब तक प्रदेश के मंत्री एवं यहंा के जनप्रतिनिधि विपुल गोयल ने इन गरीबों की सुध लेने की कोशिश तक नही की है। वे अब तक इन गरीबों को सांत्वना देने भी नही आये हैं, जिससे यहां के लोगो मे बहुत रोष है। श्री कौशिक ने कहा कि यदि प्रशासन ने इन गरीबों के रहने की वैकल्पिक व्यवस्था नही की तो वे उपायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन करेंगे। रेलवे विभाग द्वारा अचानक बिना किसी पूर्व सूचना या मुनादी के घरों को तोड दिया गया। घर उजडने के कारण इस भीषण गर्मी मे छोटे छोटे मासूम बच्चे व बच्चियां तडप रहे हैं। बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओं का नारा देने वाली भाजपा सरकार के नुमाईंदे को इन गरीब बस्तियों मे आने मे शर्म महसूस हो रही हैं। बकौल कृष्णा कॉलोनी निवासीगण यहां के विधायक जो कि मंत्री भी हैं को इन स्लम कॉलोनियों से बदबू आती हैं जिस कारण वे बिमार पड़ सकते हैं इसलिए उनकी भाजपा सरकार सफाई के नाम पर गरीबों को ही उजाड़ने का काम कर रहे हैं। इस अवसर पर तुलसी प्रधान, टीकम सिंह गौतम प्रधान, इसलामुदीन, रतन सिंह ठाकुर, हीरालाल, महेन्द्र सिंह बघेल, रंधीर फागना, अर्जुन तंवर, महेश कुमार, भरत पांडे, रमेश हलवाई, गिर्राज, पाल भाई आजाद, यादराम, महावीर, रानी देवी, सुनीता, सावित्री, द्रोपदी, शारदा आदि लोग विशेष रूप से मौजूद थे।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com