कृषि मंत्री ओ पी धनकड़ ने लिया फसल का जायजा

0
782

Today Express News (रिपोर्ट अजय वर्मा ) हरियाणा के कृषि मंत्री ओ पी धनखड तोशाम से लौटते हुए गांव वीरण में एक किसान के खेत में रुके और फसल का जायजा लिया। ऐसा पहली बार नहीं है की – कृषि मंत्री ने ऐसा पहली बार किया हो इससे पहले भी वह रास्तो में रूककर आम नागरिकों की तरह कभी गन्ने का जूस पीते नज़र आते है तो कभी चाय की चुस्की लेने के लिए रेहड़ी पर खड़े हो जाते है । वहीँ मंत्री धनकड़ की इस सादगी को देखकर आम लोग भी यह सोचकर हैरान हो जाते है की कृषि मंत्री उनके बीच आम नागरिक की तरह मौजूद है ।

Contact : Ajay verma 9953753769 , 9716316892

Email : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY