कुर्बानियां देकर देशभक्तों ने आजादी दिलवाई : विजय प्रताप

0
871

TODAY EXPRESS NEWS : स्वतंत्रता दिवस पर पाली गांव के बुध सिंह स्टेडियम में खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि कांग्रेस के नेता विजय प्रताप उपस्थित हुए। पाली ग्राम पंचायत समिति ने सर्वप्रथम कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह का फूलमालाओं व पगड़ी बांध कर भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अत्तर सिंह भी उपस्थित थे। विजय प्रताप ने खिलाडिय़ों का हाथ मिलवा कर कब्बडी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विजय प्रताप सिंह ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस एवं रक्षा बंधन पर्व की सभी को बधाई दी। उन्होंने कहा कि बड़ी कुर्बानियां देकर देशभक्तों ने आजादी दिलवाई। देश की आजादी के लिए राजगुरू, सुखदेव, भगतसिंह, लाला लाजपत राय, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस, चन्द्रशेखर आजाद आदि कई देशभक्तों ने अपने प्राण न्यौछावर किए। मैं सभी वीर शहीदों को नमन् करता हूँ।देश की आजादी के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी ने अहिंसावादी आंदोलन चलाया। आजादी के बाद डॉ0 राजेन्द्र प्रसाद, जवाहर लाल नेहरू, सरदार पटेल, डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, मौलाना आजाद जैसे नेताओं ने राष्ट्रीय एकता और राष्ट्र निर्माण के लिए कार्य किया। हमें देशभक्तों के संघर्षों को याद रखना चाहिए और देश की प्रगति के लिए कार्य करना चाहिए। उन्होनें कहा कि प्रत्येक वर्ष पाली गांव में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा जोकि अपने आपमें एक सराहनीय कार्य है। उन्होंने इस अवसर कमेटी को खेलों के लिए 1.51 हजार रूपये भेंट किए और कहा कि स्टेडियम के लिए जिस भी प्रकार का सहयोग कमेटी को चाहिए वह समय समय करते रहेंगे। इस अवसर पर महेन्द्र पार्षद नंगला, गिर्राज सरपंच, एडवोकेट कन्हैया लाल भड़ाना, मैम्बर श्रद्धाराम, घासीराम नंगला, कैप्टन तेज सिंह , राजे पहलवान, बाबा धानी, हमबीर, आजाद भड़ाना, कृष्ण, पप्पी, धर्मपाल, बिजेन्द्र , बिरम सरपंच, रविन्द्र भड़ाना, जसबीर चैयरमेन, देशराज,सुखबीर मोहोताबाद, पप्पन, मैम्बर हरिन्द्र , गजन सहित अनेक गणमांय लोग उपस्थित थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY