किसी ने जान बूझकर जन्नत वैली में लगाई है आग : मैनेजिंग डायरेक्टर जन्नत वैली

0
1918
मैनेजिंग डायरेक्टर जन्नत वैली और चश्मदीद महिला कर्मचारी

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) सूरजकुंड रोड पर बने फार्म हाउस में भयंकर आग । मामला फरीदाबाद का है जहा सूरजकुंड रोड पर बने जन्नत फ़ार्म हाउस में अचानक आग लग गयी जिससे करोडो का सामान जलकर खाख हो गया । वहीँ फार्म हाउस की मैनेजिंग डायरेक्टर की माने तो फ़ार्म हाउस में ये आग किसी व्यक्ति ने जानबूझ कर लगाईं है जिसे उनके कर्मचारियों ने भगाते हुए देखा भी है।

धूं – धूं  कर जलता नज़र आ रहा ये  सूरजकुंड रोड पर बना जन्नत फ़ार्म हाउस है । जहाँ शादी समारोह आयोजित होते रहते है.  इस फार्म हाउस में आज दोपहर अचानक आग लग गयी । आग इतनी भयंकर थी की आस पास के इलाके में धुंआ छा गया । आग की सुचना तुरंत फायर बिग्रेड को दी गयी पर आरोप है की काफी देर तक दमकल विभाग की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिससे आग ने और भयंकर रूप धारण कर लिया ।  फार्म हाउस के मैनेजमेंट की माने तो उन्होंने 100 से ज्यादा बार दमकल विभाग को फोन किया लेकिन दमकल की गाड़ियां डेढ़ घंटे बाद मौके पर पहुंची ,तब तक फार्म  हाउस जलकर खाक हो चूका था।  गनीमत ये रही की इस आग में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है । वहीँ फार्म हाउस की मैनेजिंग डायरेक्टर के मुताबिक ये आग किसी व्यक्ति ने जानबूझ कर लगाईं है , जिसे उनके कर्मचारियों ने देखा भी है।
वहीँ आग की सुचना पर मौके पर पहुंची पुलिस अब जांच की बात कह रही है ।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY