किसान मोर्चा व फरीदाबाद के सभी किसानों ने मा.मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री धनकड़ का जताया आभार सुखवीर मलेरना

0
1092
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) हरियाणा सरकार ने राज्य के सब्जी उगाने वाले किसानों को नए साल पर सब्जियों की पैदावार में लगी लागात से यदि किसान की फसल कम दाम में बिकती है तो घाटे की भरपाई करने की पहल करके बहुत बड़ा उपहार दिया है जिससे किसानों को बहुत ख़ुशी हुई है इस अवसर पर जिला फरीदाबाद किसान मोर्चा अध्यक्ष सुखवीर मलेरना ने कहा कि अपनी भाजपा सरकार ने किसानो के हित में एक बहुत बड़ा कदम उठाया है वर्तमान में सब्जी उत्पादकोंको हो रहे नुक्सान को देखते हुए सरकार ने अभी आलू,प्याज,टमाटर और गोभी को भावान्तर भरपाई योजना में शामिल किया है भाजपा सरकार द्वारा ये एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है ऐसा करके किसानो को चिंता मुक्त बनाया है इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा,किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष सुखवीर शर्मा व उनकी कार्यकारिणी ने मा.मुख्यमंत्री जी और श्री ओमप्रकाश धनकड़ जी का बहुत बहुत आभार प्रकट किया | 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY