TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद / 20-06-19 / को सगरपुर सुनपेड़ व प्याला के किसानों ने रजवाहा में सफाई व पानी को लेकर सिंचाई विभाग के अधिकारी वी एस रावत को ज्ञापन सौंपा ओर अपनी समस्या को बताते हुए कहा की किसानों को खेती करने के लिए जो पानी रजवाहा से सरकार मुहैया कराती है।उसका हाल बेहद ही खस्ता है।और आलम ये है कि किसानों की फसल पानी की कमी के चलते बिल्कुल बर्बाद होने को है।
यदि किसानों की फसलों को पानी समय पर नहीं मिला तो किसान बिल्कुल कही का भी नहीं रहेगा।वही किसान रोहित रावत ने बताया कि कई वर्षो से गाँव सागरपुर व सुनपेड़,,प्याला में समय पर फसलों के लिए उचित पानी नहीं मिल पा रहा है।अपनी कुछ दिनों पहले पानी आया लेकिन तब वो पानी किसी काम का नही था क्योंकि फसल कटाई पर थी।ओर बताया कि इसलिए आज हमने अधिकारियों से मांग की है कि पानी सही समय पर उचित मात्रा पर दिया जाए ताकि समय पर खेती कर किसान सही लाभ ले सकें।इस मोके पर-:धर्मपाल,बृजपाल,पवन,चरणसिंह रावत, राजेन्द्र,व रोहित रावत,व अनुज भाटी सहित लगभग 2 दर्जन ग्रामीण मोके पर मौजूद रहे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )
CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com