TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद-राष्ट्रीय संगठन आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने आज संगठन की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की घोषणा करते हुए चार राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,राष्ट्रीय महासचिव,सात राष्ट्रीय सचिव,एक राष्ट्रीय सलाहकार व तीन राज्यों के प्रभारी व एक संगठन मंत्री नियुक्त किए l शांडिल्य ने बताया की सोनीपत निवासी बीजेपी नेता आज़ाद सिंह नेहरा व हिसार के प्रसिद्ध उद्योगपति शशि लोहिया,दिल्ली के सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट साहिल अमरनाथ गर्ग व दिल्ली के राजेश शर्मा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नियुक्त किया वही फरीदाबाद के राजपूत के समाज के नेता किशन ठाकुर,अम्बाला के अशोक अग्रवाल,रोहतक के गुलशन शर्मा,हिमाचल के एडवोकेट विजय अरोड़ा व तरनतारन के कांग्रेसी नेता सुरेन्द्र सिंह अंसल को राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त किया वही पंचकूला के मुस्लिम समाज के नेता मोहम्मद इरफ़ान,पंचकूला के विजयेन्द्र कुमार,मोहाली के जसमीत जस्सी,उत्तर प्रदेश के शलभ गुप्ता व देहरादून के राजेन्द्र अग्रवाल,जींद के नम्बरदार रामपाल किनाणा,अमृतसर के सौरभ सेठ को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किए गया l शांडिल्य ने बताया संगठन में एक राष्ट्रीय संगठन मंत्री का पद रखा गया जिसमे करनाल के सिख समाज के नेता अमरेन्द्र सिंह अरोड़ा को नियुक्त किया गया l आवाज़-ए-हिंदुस्तान जो हिन्दू-मुस्लिम-सिख-इसाई का पवित्र बंधन है इस संगठन का उद्देश्य देश में आतंकवाद के खिलाफ सभी धर्मों को साथ लेकर जनांदोलन तैयार करना है और देश में बेटी की शिक्षा मुफ्त करने की मुहीम और नशे के खिलाफ जनांदोलन तैयार करना,राजनितिक आतंकवाद के खिलाफ आवाज़ बुलंद करना व धारा 370 को खत्म करने सहित कश्मीर में अमन की मुहीम को मजबूत करना सहित शहीद परिवारों का सम्मान व उनके हकों व हितों की लड़ाई लड़ना व राष्ट्रहित में कानूनी लड़ाई उच्च न्यायालय तक लड़ने की संगठन की पहल होगी l वही संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेश शांडिल्य ने बताया की पंजाब के सरहिंद से तीन बार विधायक व तीन बार कैबिनेट मंत्री रहे डॉ, हरबंस लाल को संगठन का राष्ट्रीय सलाहकार व हरियाणा का प्रभारी नियुक्त किया गया है वही पंचकूला निवासी राममैहर शर्मा व अम्बाला के संजीव सेठ को संगठन का राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया गया व मोहाली निवासी रविकांत शर्मा को चंडीगढ़ का प्रभारी व अम्बाला के कुलवंत सिंह मानकपुर को पंजाब का प्रभारी व मोहाली निवासी लखविन्द्र सिंह साधापुर को हिमाचल का प्रभारी नियुक्त किया गया है l वही पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के एडवोकेट अभिनय शर्मा,निवेदिता शर्मा,वरुण शर्मा,अभिषेक शर्मा,तरुण शर्मा,सौरभ गौतम,संदीप अग्रवाल,रोहित बंसल,अंकित गौतम,अंकुर अग्रवाल,सुरेश शर्मा,खन्ना के नीरज वर्मा,लुधियाना के सतविन्द्र अग्रवाल,अम्बाला के गुरचरण सिंह बलिस,डीपी पसरीचा,उद्योगपति तिलक राज तनेजा,हिसार के सुनील गोयल,हांसी के राजीव शर्मा,दिल्ली के प्रशांत शर्मा,बल्लभगढ़ के श्याम सुंदर शर्मा,पलवल के यशराज थापर को आवाज़-ए-हिंदुस्तान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी का सदस्य नियुक्त किया l शांडिल्य ने बताया जनवरी में दिल्ली से कश्मीर तक निकलने वाली आतंकवाद विरोधी रथयात्रा से पूर्व आवाज़-ए-हिंदुस्तान की राष्ट्रीय कार्यकारिणी में ओर पदाधिकारियों की नियुक्तियाँ होगी व कई राज्यों के प्रदेशाध्यक्षों की नियुक्तियां भी नवम्बर तक कर दी जायेगी l शांडिल्य ने कहा जल्द ही आवाज़-ए-हिंदुस्तान का ऑनलाइन अकाउंट खोला जाएगा जो राष्ट्रहित में इस्तेमाल होगा उन्होंने कहा 5 अक्टूबर को जीरकपुर के वधावा नगर आवाज़-ए-हिंदुस्तान के राष्ट्रीय मुख्यालय में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक राखी गयी है जिसमे आगामी रणनीति पर चर्चा होगी उन्होंने कहा संगठन हर सदस्य को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र देगा उन्होंने कहा की उनसे जुड़ने के लिए ऑनलाइन भी facebook.com/vireshshandilya1 से सम्पर्क किया जा सकता है और संगठन का व्ह्ट्सएप नंबर 9416207111,8221953333 है l