किड्स गार्डन प्ले स्कूल में क्रिसमिस का पर्व बडी ही धूमधाम से मनाया गया।

0
899
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) तिगांव स्थित किड्स गार्डन प्ले स्कूल में क्रिसमिस का पर्व बडी ही धूमधाम से मनाया गया। नन्हे मुन्हे सांता क्लाॅज बेहद ही आकर्षक लग रहे थे। इस मौके पर नन्हे-मुन्हे सांता क्लाजों ने जिगंल बेल जिंगल बेल गाने पर मनमोहक प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उनकी अध्यापिका मनीषा भी सांता क्लाॅज बनकर आई और उन्होंने नन्हे-मुन्हे सांता क्लाजों व अन्य छात्रों को टाफियां व चाकलेट बांटी। इस अवसर पर किड्स गार्डन प्ले स्कूल की इंचार्ज सीमा डूडेजा ने सांता क्लाज बनकर आए छात्रों को चाकलेट देकर पुरूस्कृत किया तथा सफल कार्यक्रम के लिए स्टाफ सदस्यों को बधाई दी।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY