किक्रेट विवाद में हुए खूनी संघर्ष में 31 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज।

0
1217

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद)  मेवात : पुन्हाना उपमंडल के गांव जैंवत में ईंद के दिन बच्चों के किक्रेट खेलने के विवाद बाद हुऐ खूनी झगडे में पुनहाना पुलिस ने मृतक नूर मोहम्मद के पुत्र की शिकायत कुल 31 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। पुलिस द्वारा देर शाम मृतक नूर मोहम्मद के शव का पोस्टमार्टम कराते हुए शव परिजनों को सौंप दिया। देर रात नूर मोहम्मद को गांव के कब्रिस्तान में सुर्पद-ए-खाक किया गया। मामले में अभी तक किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। मृतक नूर मोहम्मद के पुत्र अन्सार ने पुलिस को शिकायत देकर बताया कि करीब 5 दिन पहले मेरे पिता नूर मोहम्मद से मस्जिद में सौकत पुत्र सुबान, ताहिर पुत्र इसाक की कहासुनी हुई गई थी। वे तभी से रंजिश रखे हुऐ थे। शनिवार को ईंद के दिन बच्चें किक्रेट खेल रहे थे तभी उनमे शाहजहा, इंजमामुल हक, सौकत, आरीफ की आपस में कहासुनी व हाथापाई हो गई। जिसका शोर सुनकर नूर मोहम्मद बीच-बचाव करने लगा। इस दौरान सुबान खां पक्ष ने नूर मोहम्मद पर जान से मारने की नियत से हमला कर दिया। झगडे की बात सुनकर हमारे परिवार के लोगों के साथ ही सुबान पक्ष से करीब 35 लोग लाठी-डंडे व अवैध हथियार लेकर मौके पर आ गए और फायरिंग करने लगे। जिसमे नूर मोहम्मद की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए आनन-फानन में पुन्हाना के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

इन लोगों के खिलाफ हुआ मामला दर्ज:
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए सौकत पुत्र सुबान, मुबारिक पुत्र सुबान, अकबर, जाहिद पुत्र इसाक, आरीफ पुत्र उसमान, उसमान पुत्र फजर खां, जहीर पुत्र हारून, राकिब पुत्र खुर्शीद, नासीर पुत्र इसाक, इसाक पुत्र बली खां, इकबाल पुत्र जुहरू, जुहरू पुत्र बली खां, हारून पुत्र जहाज, मुबीन पुत्र दीनू, दीनू पुत्र कमरदी, महमूद पुत्र सहाबद्ीन, उम्मर पुत्र रमजानी, अकबर पुत्र जुहरू, आतीफ पुत्र मकसूद, ताहीर पुत्र इसाक, साद पुत्र सराब खां, मुनसीब पुत्र फजरू, मिसकीना पत्नी मुनासिब, अकतरी पत्नी सहीदा, सहीदा पुत्र सहाबदीन, मुबारिक पुत्र इसाक, जानू पुत्र इसाक, सरताज पुत्र इसाक, इदरीस पुत्र जुहरू, सुबान पुत्र राज खां, खुर्शीद पुत्र जुहरू  निवासी जैंवत के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
क्या कहते है थाना प्रभारी पुन्हाना:
थाना प्रभारी पुन्हाना सब इंस्पेक्टर रतनलाल का कहना है कि मृतक के बेटे
अन्सार पुत्र नूर मोहम्मद की शिकायत पर गांव के ही 31 लोगों के खिलाफ हत्या व हत्या का प्रयास करने सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं, जल्द ही सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। गांव में शांति बनाए रखने के पूरे प्रयास किए जा रहे हैं।

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY