कांग्रेस विधायक ललित नागर की गाडी से साइड मिरर चुराने वाले चोरो की तस्वीर हुई सीसीटीवी में कैद

0
3741
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  सीसीटीवी में सफेद गाड़ी में सवार होकर आए यह तीन चोर दिखाई दे रहे है। जो महंगी गाड़ियों के शीशे चोरी करके फरार हो जाते हैं। एक ही रात में चोरों ने सेक्टर 17 और 18 में करीब गाड़ियों से शीशा चोरी करने की 6 घटनाओं को अंजाम दिया। इनमें बड़ी चोरी एक कांग्रेस के विधायक के घर और एक पत्रकार के घर पर की गई। इस तरह शीशे चोरी करने वाला यह फरीदाबाद में पहला गिरोह हैसीसीटीवी में सफेद रंग की कार में सवार होकर आए यह तीनों चोर गाड़ी के दोनों और लगे सिर से ऊपर ऐसे कूदे की गाड़ियों के शीशे टूटते चले गए। सेक्टर-18 में रहने वाले पत्रकार सूरजमल की मानें तो उसकी गाडी बाहर खड़ी थी। सुबह उठकर देखा तो गाडी के दोनों तरफ लगे शीशे गायब थे। सीसीटीवी चेक किया तो उसमें साड़ी घटना को अंजाम देते हुए चोर दिखाई दिए। सूरजमल की मानें तो मामले की शिकायत पुलिस को कर दी गई है तथा पुलिस जांच की बात भी कह रही है

वहीँ कांग्रेस विधायक ललित नागर के छोटे भाई मनोज नागर की मानें तो उनके घरके अंदर गाडी खड़ी थी कि सफ़ेद गाडी में चोर आए और उनकी गाडी के दोनों तरफ के शीशे चोरी करकर ले गए। मनोज की मानें तो उसी रात उनके ब्लॉक के कुछ और मकानों में भी चोरी की घटना हुई
 
मनोज नागर, विधायक का छोटा भाई 
डीसीपी सेंट्रल भूपेंदर सांगवान 

( CCTV LIVE PHOTOS )

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY