कांग्रेस पार्टी के नेता भाई अमन अहमद ने कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी से मुलाकात की

0
1456

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) अमन अहमद ने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष से होने वाले आगमी विधानसभा चुनाव सहित मेवात के कई मुद्दों पर बातचीत हुई । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी जी ने अमन अहमद के अनुरोध पर जल्द मेवात आना का वायदा किया ।  अमन अहमद ने कहा कि मेवात में कांग्रेस पार्टी द्वारा मेडिकल डेंटल कॉलेज, नर्सिंग और फार्मेसी कॉलेज के निर्माण में भाजपा देरी कर रही है । जिसकी घोषणा कांग्रेस सरकार में हुई थी परन्तु आज तक उनके ऊपर कोई निर्माण कार्य शुरू नही हुआ है । मेवात में पानी की कमी को लेकर अमन अहमद ने सतलुज यमुना लिंक के निर्माण को लेकर विशेष  बातचीत की । मेवात में शिक्षा के स्तर को उठाने के लिए मेवात में यूनिवर्सिटी की जरूरत है । अध्यक्ष जी ने सभी बातों को ध्यान से सुना और उनके ऊपर अमल करने का वायदा किया । अध्यक्ष जी ने कहा कि हम इन सभी माँगो लेकर सरकार से बात करेंगे यदि यह सरकार इन मांगों को पूरा नही करती है तो कांग्रेस सरकार आने पर इन्हें पूरा किया जाएगा । कांग्रेस पार्टी को लेकर अध्यक्ष जी ने कहा कि हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक तंवर पार्टी के लिए अच्छी मेहनत कर रहे है । राहुल गाँधी जी ने आगे कहा की अमन अहमद जैसे मेहनती और ईमानदार नेता को आगे लाया जाएगा और समय आने पर उन्हें पूरा मान सम्मान दिया जाएगा । कर्नाटक और गुजरात मे भी मेहनती लोगो को आगे लाया गया है ।कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अमन अहमद के साथ पीसीसी सदस्य इमरान खान,कांग्रेस नेता यहूदा अहमद, आजाद खान मौजूद थे ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY