TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) बल्लभगढ़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नोटबंदी को 1 साल पूरा होने पर कांग्रेस ने 8 नवंबर को काला दिवस मनाया। इस दौरान मोहना रोड स्थित पूर्व मुख्य संसदीय सचिव शारदा राठौर के कार्यालय पर भाजपा सरकार के प्रति विरोध प्रदर्शन कर प्रधानमंत्री का पुतला फूंका ।इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव शारदा राठौर ने कहा कि नोटबंदी से देश की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है ।किसान मजदूर को रोजी रोटी कमाना मुश्किल हो रहा है। परिवार का पालन पोषण करना मुश्किल हो रहा है। नोटबंदी से आतंकवाद मैं और बढ़ोतरी हुई है । भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है महंगाई बढ़ी है। इतना ही नहीं नोटबंदी के चलते लोगों काला धन सफेद कर लिया है। विदेशों से काला धन अभी तक नहीं आया है। यह सब भाजपा सरकार की काला धन वालों से मिलीभीगत थी। जीएसटी ने व्यापारियों का व्यापार ठप कर दिया है, ।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में कानून व्यवस्था चरमरा गई है ।खुलेआम सड़कों पर लोगों को गोली मारी जा रही है। हथियारों के दम पर लूटपाट हो रही है ।महिलाएं अपने आप को सुरक्षित नहीं समझ रही हैं।शहर में पिछले डेढ़ वर्ष में 30 -35 दुकानों के ताले तोड़कर चोरी हो चुकी है। जिससे दुकानदारों में जान माल की सुरक्षा को लेकर भय का माहौल है।पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है। इससे जनता मैं भाजपा सरकार के प्रति रोष है। कांग्रेस ने 8 नवंबर को काला दिवस के रुप में मनाया है ।इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंक कर विरोध प्रदर्शन किया इस मौके पर बड़ी संख्या मैं ये सभी कार्यकर्ता मौजूद थे-धर्मवीर परसवाल, नंदकिशोर मंगला, राजीव गोयल, बंसी मेहता, रामकिशन तेवतिया, सुषमा यादव, राजबाला, अजय राठोर , साकिर खान, अशोक गांधी, जगदीश पूर्व पार्षद, राव राकेश सिंह, सनी बादल एनएसयूआई अध्यक्ष फरीदाबाद, जमालुद्दीन खान, ब्रह्मानंद कौशिक, नंदकिशोर मंगला, राजीव गोयल, बंसी मेहता, रामकिशन तेवतिया, सुषमा यादव, राजबाला।