कांग्रेस के 60 सालों के विकास पर भारी है भाजपा का 5 साल का विकास : कृष्णपाल गुर्जर

0
753

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 11 अप्रैल।  केंद्रीय राज्यमंत्री एवं भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत विश्व में एक मजबूत ताकत बनकर उभरा है और पुलवामा हमले के बाद आतंकवादियों पर की गई एयर स्ट्राईक इस बात का प्रमाण है कि अब भारत आतंकवाद के खिलाफ झुकेगा नहीं बल्कि उसका मुंह तोड़ जवाब देगा। उन्होंने कहा कि आज देश की जनता भली भांति जान चुकी है कि प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में देश सुरक्षित है और जब देश सुरक्षित रहेगा तो देश की 130 करोड़ जनता भी सुरक्षित रहेगी। श्री गुर्जर आज अपने चुनावी अभियान के दौरान तिगांव विधानसभा क्षेत्र के गांव भूपानी, महावतपुर, लालपुर, नचौली, कांवरा, डूंगरपुर/फत्तेपुर, राजपुर कलां, अलीपुर तिलौरी, सिडाक व ताजपुर आदि में जनसंपर्क अभियान के दौरान सभाओं मेें उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान जगह-जगह गांवों में केंद्रीय राज्यमंत्री का ग्रामीणों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया और उन्हें विश्वास दिलाया कि केंद्र में मोदी और फरीदाबाद में गुर्जर सरकार कायम रहेगी। ग्रामीणों ने मंझावली पुल पर तेजी से कार्य शुरु करवाने पर कृष्णपाल गुर्जर का आभार भी जताया। इस मौके पर कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जितना विकास पिछले 5 सालों के दौरान भाजपा सरकार ने कराया है, उतना विकास कांग्रेस के 60 सालों में कभी नहीं हुआ। उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकारों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेसियों ने देश की जनता को गुमराह करके लूटने का काम किया है परंतु प्रधानमंत्री मोदी ने 5 सालों में गरीब, जरुरतमंद, पिछड़े, दलित व किसानों के हितों के लिए जो योजनाएं चलाई, उनका लाभ भी उन तक पहुंचाने का काम किया, जबकि कांग्रेस सरकार में योजनाएं तो चलाई जाती थी परंतु उनका लाभ जरुरतमंदों तक पहुंचने से पहले ही भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। गुर्जर ने कहा कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में उन्होंने समान रुप से विकास कार्य करवाए है, चाहे शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण सभी में प्राथमिकता के आधार पर कार्य हुए है और इसी विकास की बदौलत वह जनता के बीच जा रहे है और उन्हें विश्वास दिला रहे है कि केवल मोदी-मनोहर सरकार ही इस देश व प्रदेश की दिशा और दशा बदल सकते है। उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वह कांग्रेस व अन्य दलों के बहकावे में न आए और भाजपा के रुप में मजबूत सरकार चुने ताकि देश इसी प्रकार उन्नति की ओर बढ़ता रहे। इस मौके पर वरिष्ठ उपमहापौर देवेंद्र चौधरी, सुधीर सरपंच, केशव सरपंच, बुध सिंह पूर्व सरपंच, जिला परिषद चेयरमैन विनोद चौधरी, एडवोकेट जगत जिला पार्षद, चरण सिंह सरपंच, संजय सरपंच, धर्म सिंह सरपंच, कुलबीर सरपंच, कुलदीप सरपंच, विनोद सरपंच, अमरपाल नागर, सतपाल एवं नगर निगम से पार्षद अजय बैसला विजेंद्र शर्मा, अनिल नागर, राकेश नरवत खेड़ीकला, धरम राव सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे। 

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY