मेवात : कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर 14 को सिंगार में करेंगे एक बड़ी जनसभा को संबोधित

0
1547
FILE PHOTO

TODAY EXPRESS NEWS (बिलाल अहमद) नूह मेवात।पुन्हाना विधानसभा से हाजी साहब खा पटवारी प्रदेश सचिव और युवा कांग्रेस के जिला महासचिव तौसिफ खान बिसरू ने बताया कि 14 अप्रैल को कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष डॉ०अशोक तंवर सिंगार गांव में बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे। हाजी साहब खा पटवारी ने  सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ हरियाणा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष डॉ अशोक तंवर से दिल्ली में मुलाकात की । और 14 अप्रैल को प्रदेशाध्यक्ष गांव सिंगार में डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती पर एक विशाल जनसभा को सम्बोधित करने का न्यौता दिया।  इस अवसर पर उनके साथ इरफान एडवोकेट,सफी रसूलपुर, जानू नवलगढ़, मौसिम नई, इरसाद सिंगार, राकिब सुनहेड़ा, समून, नसीम, वासिद अली बिसरू,ऐजाज, रमजान गुबराड़ी, साजिद, अहमद नई समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद थे


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com
सावधान ! अगर टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के नाम पर आपसे कोई रूपये मांग रहा हो या खबर से सम्बंधित कोई शिकायत हो तो ऊपर दिए उक्त नंबर पर शिकायत करे.

LEAVE A REPLY