TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) हमे महागठबंधन की उम्मीद है और महागठबंधन होगा लेकिन यह महागठबंधन कांग्रेस और बीजेपी को उखाड़ने के लिए होगा। आने वाले समय में चाहे आंध्रा हो , तमिलनाडु हो , तेलंगाना हो या फिर बंगाल या बिहार हमारा प्रयास रहेगा की क्षेत्रीय दल एक हो. यह बयान सांसद दुष्यंत चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए फरीदाबाद में दिया। सांसद दुष्यंत चौटाला आगामी 8 जून को जेल भरो आंदोलन के सिलसिले में सेक्टर 11 स्थित इनेलो के जिला कार्यालय में इनेलो और बसपा के कार्यकर्ताओ को संयुक्त रूप से दिशा निर्देश देने के लिए पहुंचे थे.
आगामी 8 जून को जेल भरो आंदोलन के सिलसिले में फरीदाबाद पहुंचे सांसद दुष्यंत चौटाला ने बसपा और इनेलो के कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया और बढ़चढ़कर भारी संख्या में गिरफ्तारियां देने के लिए आवाहन किया। पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा की पलवल जिले में 5100 कार्यकर्ताओ ने गिरफ्तारियां दी थी और वह चाहते है की फरीदाबाद में इससे कही जायदा संख्या में कार्यकर्ता गिरफ्तारियां दे और गूंगी बहरी सरकार को जगाने का काम करे. बीजेपी की मोदी सरकार के चार साल के कार्यकाल पर सांसद ने कहा की नोटबंदी के बाद फाइनेंशियल सेक्टर को मरते हुए देखा गया है. जो सरकार जीएसटी लागू करके कहती थी की टेक्स की चोरी रुकेगी उसने छोटे दुकानदारों को मारने का काम किया है. किसानो की आये दुगनी करने की बात कही गयी थी लेकिन किसानो की आत्महत्या का ग्राफ बढ़ गया और किसानो के खाते से जबरन पैसे निकलने का काम किया गया. शिक्षा के स्तर को बढ़ाने का दावा करने वाली बीजेपी के राज में शिक्षा का स्तर दिन प्रतिदिन गिरता गया और अशिक्षित लोग आई आई एम इंस्टीटियूट के डायरेक्टर नियुक्त कर दिए गए. भ्र्ष्टाचार को समाप्त करने और मेरिट पर नौकरियाँ देने का दम भरने वाले एचपीएससी के चेयरमैन पर आरोप लगे की उसने खुलकर पैसे लेने का काम किया और मनचाहे लोगो को नौकरियाँ दी.