कांग्रेसी नेता लखन सिंगला द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में सांसद दीपेंद्र हुड्डा पहुंचे।

0
1414

TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma / 9 june ) सांसद दीपेंद्र हुड्डा आज फरीदाबाद में आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में शिरकत करने पहुंचे , जहां उन्होंने कहा की विपक्षी पार्टियों को हुड्डा का डर सताता है इसीलिए वह बार-बार सिर्फ उन पर निशाना साधा क्योंकि वह जानते हैं कि प्रदेश की जनता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ है और अगली सरकार कांग्रेस की बनेगी । रोजा इफ्तार पार्टी में खास बात यह रही कि सांसद दीपेंद्र हुड्डा को सुनने के लिए भारी बारिश के बावजूद लोग डटे रहे वहीं दीपेंद्र ने भी उन्हें निराश नहीं किया और भारी बारिश के बीच ही अपना संबोधन दिया।कांग्रेसी नेता लखन सिंगला द्वारा आयोजित रोजा इफ्तार पार्टी में प्रदेश के युवराज कहे जाने वाले और सांसद दीपेंद्र हुड्डा शिरकत करने पहुंचे ।  इस मौके पर दीपेंद्र हुड्डा ने प्रदेशवासियों को रमजान की मुबारकबाद दी और फिर प्रदेश की बीजेपी सरकार पर जमकर बरसे ।  उन्होंने कहा कि इस सरकार में सभी व्यक्ति त्रस्त हैं क्योंकि यह सरकार कहती कुछ है और करती कुछ है । उन्होंने कहा कि इस सरकार ने अपने ही फैंसलों से पलटने का रिकॉर्ड बनाया हुआ है । उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी की सरकार धर्म और जाति के नाम पर राजनीति करती है और भाई को भाई से लड़ाने का काम करती है । इस मौके पर उन्होंने नेता प्रतिपक्ष अभय सिंह चौटाला और बसपा पर भी निशाना साधा । उन्होंने कहा कि बसपा और अभय चौटाला अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं और इसीलिए आए दिन अभय चौटाला तरह-तरह के विवादास्पद बयान देकर सुर्खियों में रहना चाहते हैं । उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने इनेलो के शासनकाल को देखा है इसलिए अब इन दोनों पार्टियों का कुछ नहीं हो सकता ।  वही आप पार्टी के मामले पर उन्होंने कहा कि केजरीवाल को पहले स्पष्ट करना चाहिए कि जब पंजाब चुनाव में गए थे तब उन्होंने कहा था कि हरियाणा को एक बूंद भी पानी पंजाब नहीं देगा तो क्या वह आज भी अपने स्टैंड पर कायम है । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि केजरीवाल सिर्फ झूठ की राजनीति करते हैं ।    इस मौके पर उन्होंने कहा कि सारे विपक्षी दल जानते हैं कि प्रदेश की जनता पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ है और इसीलिए वह लगातार किसी ना किसी बहाने हुड्डा पर वार कर पब्लिसिटी पाने का प्रयास करते हैं । वे जानते हैं की हुड्डा साहब के प्रति लोगों का प्यार इस बार प्रदेश में कांग्रेस की सरकार जरूर बनाएगा.  पार्टी में गुटबाजी के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व सही समय पर बैठकर फैसला करेगा । उन्होंने इस बात से इंकार किया कि पार्टी में कोई भी गुटबाजी है । उन्होंने साफ तौर पर कहा कि सभी अपने अपने तरीके से पार्टी को मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं.  उन्होंने कहा कि इस सरकार ने खिलाड़ियों के साथ बहुत ही गलत भावना से काम किया है . यह सरकार खेल नीति को पूरी तरह बर्बाद करने पर आमादा है । यह लगता है कि यह नीति क्योंकि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बनाई थी इसलिए इस नीति को बदल दिया जाए और यही एक वजह है कि लगातार खिलाड़ियों के साथ दुर्भावना जैसा मामला सामने आता है । एक के बाद एक जिस तरह के मामले सामने आ रहे हैं उससे लगता है कि सरकार की नियत खिलाड़ियों के प्रति ठीक नहीं  । उन्होंने तौर पर कहा खेल मंत्रालय एक नोटिफिकेशन जारी करता है जिसमें वह कहता है कि खिलाड़ियों को उनकी इनकम का 33 परसेंट स्पोर्ट्स काउंसिल में जमा कराना होगा वही मुख्यमंत्री बाद में ट्वीट कर इस आदेश को रोकने की बात कहते हैं , लेकिन वही उनके अधिकारी कुछ और कहते हैं यह समझ नहीं आता कि सीएम सही कह रहे हैं या अधिकारी ।  यह सरकार पूरी तरह हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है ।


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY