कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने मचाई खलबली कहा मैं भी हूं लोकसभा चुनाव का दावेदार 

0
1321

TODAY EXPRESS NEWS / फरीदाबाद  / लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेसी नेताओं में टिकट हासिल करने के लिए होड़ मची हुई है ! फिलहाल फरीदाबाद लोकसभा से जहां टिकट हासिल करने के लिए पूर्व कैबिनेट मंत्री महेंद्र प्रताप ,अवतार भड़ाना और पलवल से कांग्रेस विधायक करण दलाल का नाम सामने आ रहा है वहीं  2009 में लोकसभा का  निर्दलीय चुनाव  लड़ चुके कांग्रेस के वरिष्ठ नेता यशपाल नागर ने भी इस बार  लोकसभा का  चुनाव लड़ने को लेकर अपनी दावेदारी करते हुए ताल ठोक दी है !आज प्रेस वार्ता के जरिए अपनी दावेदारी पेश कर कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कांग्रेस के खेमे में खलबली मचा दी है!

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता यशपाल नागर ने कहा कि इस बार के लोकसभा चुनाव में वह भी एक दावेदार हैं और वह यह चुनाव लड़ना चाहते हैं इसके लिए उन्होंने अपना दावा ठोक दिया है! पत्रकारों द्वारा टिकट नहीं मिलने के सवाल पर नागर ने कहा की यदि उन्हें टिकट नहीं मिला तो वह पार्टी हाईकमान द्वारा बनाए गए उम्मीदवार को जितवाने के लिए जुट जाएंगे क्योंकि इस बार लोकसभा का चुनाव कांग्रेस का एक-एक कार्यकर्ता मिलकर  लड़ेगा और हरियाणा की सभी सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा !गौरतलब है कि 2009 में कांग्रेस छोड़कर यशपाल नागर ने निर्दलीय लोकसभा का चुनाव लड़ा था और अब एक बार फिर दावेदारी की ताल ठोकने के बाद कांग्रेस के खेमे में चुनावी माहौल गर्मा गया है

इस मौके पर उन्होंने कांग्रेस के रोड शो के बारे में बतलाते हुए कहा कि आगामी 31 मार्च को कांग्रेस का रोड शो बदरपुर दिल्ली बॉर्डर से फरीदाबाद में प्रवेश करेगा जिसको लेकर कांग्रेस की तरफ से जोरदार तैयारियां की गई हैं और इसी रोड शो के दौरान तिगांव में एक जनसभा का आयोजन भी होगा जिसमें भाजपा सरकार को जीएसटी  नोट बंदी  बेरोजगारी राफेल सभी मुद्दों पर घेरा जाएगा !

वरिष्ट कांग्रेस नेता यशपाल नागर ने कहा कि  ( इस बार मैं भी लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहता हूं जिसको लेकर हाईकमान के सामने मैंने अपनी दावेदारी जताई है )

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY