कांग्रेसियों ने रखा एक दिन का उपवास

0
1222

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )फरीदाबाद। दलितों पर हो रहे अत्याचारों और समाज में बिगड़ते साम्प्रदायिक सौहार्द को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर आज जिले के सभी कांग्रेसी नेताओं ने फरीदाबाद प्रभारी एवं प्रदेश महासचिव मोहम्मद बिलाल (उटावड़) के नेतृत्व में सेक्टर-12 स्थित लघु सचिवालय के समक्ष गांधीवादी तरीके से एक दिन का उपवास रखा और भाजपा सरकार से देश में अमन, शांति व भाईचारा बनाये रखने की अपील की। उपवास पर बैठे उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए तिगांव क्षेत्र से विधायक ललित नागर ने कहा कि जब-जब देश व प्रदेश में भाजपा सरकार सत्ता में आई है, तब-तब समाज में भाईचारा खराब हुआ है और हिंसात्मक घटनाएं हुई है। श्री नागर ने कहा कि पिछले दिनों भाजपा और आरएसएस ने मिलकर सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से एससी-एसटी एक्ट को कमजोर करने का प्रयास किया और दलितों द्वारा विरोध करने पर उनपर लाठियां बरसवाई उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई, जिसका विरोध करते हुए दलितों के पक्ष में कांग्रेस गांधीवादी तरीके से उपवास कर रही है और भाजपा सरकार से बिगाडे गये माहौल को अमन शांति और भाईचारे में बदलने की अपील कर रही है। क्योंकि भाजपा और आरएसएस ने एक षडयंत्र करके पूरे देश में हिंसा फैलाई है, इसके लिए जनता आने वाले समय में भाजपा को आईना दिखाने काम करेगी। उपवास में बैठी पूर्व मुख्य संसदीय सचिव कुमारी शारदा राठौर, पूर्व विधायक आनंद कौशिक व जेपी नागर ने संयुक्त रुप से भाजपा पर गंंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि देश के जिन राज्यों में हिंसा फैली उन सभी राज्यों में भाजपा की सरकार है और जानबूझकर षडयंत्र के साथ हिंसा फैलाई गर्ई ताकि इसका राजनीति फायदा उठाया जा सके। उन्होंने कहा कि हरियाणा को चार बार जलवाने का काम भाजपा ने किया है मगर अब जनता सब कुछ जान चुकी है आने वाले समय में भाजपा को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी। इस अवसर पर जिले के प्रभारी मोहम्मद बिलाल व रेनू पोसवाल ने संयुक्त रुप से कहा कि देश और प्रदेश में साम्प्रदयिक माहौल खराब हो रहा है, लेकिन केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकारें इसको रोकने में नाकाम साबित हो रही है। पूरे देश में दलितों व अल्पसंख्यकों पर अत्याचार की घटनाएं निरंतर बढ़ रही और आम जन परेशान है। दलितों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने की मांग को लेकर कांग्रेस ने आज पूरे देशभर में एक दिन का उपवास रखा है, जिससे कि भाजपाईयों को परमात्मा सद्बद्धि दे सके और वह औछी राजनीति न करके देश हित व समाजहित में कार्य करें। इस अवसर पर प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी, प्रदेश सचिव सुमित गौड़, सत्यवीर डागर, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता डा. एस.एल. शर्मा, ज्ञानचंद आहुजा, पूर्व चेयरमैन अब्दुल गफ्फार कुरैशी, गुलशन बगगा, नरेश गोदारा, राकेश भड़ाना, रेनू चौहान, सीमा जैन, साधना राठौर, सुनीता फागना, नीरज गुप्ता, अनीशपाल, रिंकू चंदीला, गजेन्द्र सिंह, डा. सौरभ शर्मा, पूर्व पार्षद अनिल शर्मा, संजय सैफी, डा. धर्मदेव आर्य, जितेंद्र चंदेलिया, अशोक रावल, संजय सोलंकी, के.सी. शर्मा, ईश्वर कौशिक, राजेश तेवतिया एडवोकेट, अजय सक्सेना, कृपाल वाल्मीकि, रंजीत रावल, विजय कौशिक, सूरजपाल भूरा, रतिराम पाहट, रामजीलाल, गोविंदराम कौशिक, विनय राठौर, विकास कौशिक, मुकेश गुप्ता, सुरेश अधाना, कमल चंदीला, टीकम सिंह, मनोज अग्रवाल सहित अनेकों कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।  मोहम्मद बिलाल उटावड़ प्रदेश महासचिव एवं जिला प्रभारी कांग्रेस कमेटी फरीदाबाद


CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY