कश्मीरी सेवक समाज ने जाने-माने समाजसेवी जीवन जुत्शी को सम्मानित किया

0
772

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद: सेक्टर 17 स्थित शारिका भवन में कश्मीरी सेवक समाज ने जाने-माने समाजसेवी जीवन जुत्शी को सम्मानित किया। अमेरिकी नागरिक जीवन जुत्शी ने कश्मीरी विस्थापितों और जरूरतमंदों के लिए समाज सेवा में सराहनीय योगदान दिया है। इस मौके पर कश्मीरी सेवक समाज के अध्यक्ष डॉक्टर सुरेंद्र हांडू ने नशे के खिलाफ जीवन जुत्शी द्वारा निर्मित द लास्ट स्माइल फिल्म की सराहना करते हुए नशे के प्रति जागरूकता लाने के लिए जीवन जुत्शी की तारीफ की। शारिका भवन में जीवन जुत्शी के सम्मान के साथ-साथ द लास्ट स्माइल फिल्म को भी दिखाया गया। इस फिल्म को दुनिया भर में कई अवार्ड से सम्मानित किया गया है और फिल्म की जमकर सराहना हो रही है। वहीं इस मौके पर एआईकेएस प्रेसिडेंट कर्नल तेज टिक्कू ने कहा कि कश्मीरी विस्थापितों के अधिकारों के लिए दुनिया भर में अलग-अलग मंचों  पर हम लड़ाई लड़ते रहेंगे। इस मौके पर कश्मीरी सेवक समाज के प्रवक्ता काशी आखून ने बताया कि कश्मीरी विस्थापितों के लिए कश्मीरी सेवक समाज लगातार कार्य कर रहा है। उन्होंने शारिका देवी मंदिर में जनरेटर के लिए साढे चार लाख रूपये दान करने के लिए डॉक्टर अशोक धर का भी आभार व्यक्त किया। सारिका देवी भवन में हुए सम्मान समारोह में टीवी कलाकार रोहित दास और दिलीप लागू को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर डॉक्टर सुरेंद्र रैना, डॉक्टर अशोक धर, डॉक्टर अशोक राणा, कुलदीप काचरू, एम के पाजन, उमाकांत काचरू, आर के मैगजीन सुरेंद्र भाटी, पूर्ण पटवारी, आईके किलम, अशोक कॉल केके भट्ट, विनोद तमेरी,अनिल धर, राजेंद्र रैना, डॉक्टर ट्रकरू,डॉ हशिया सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY