TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) दिखाई दे रहा नजारा फरीदाबाद के डेरा सच्चा सौदा आश्रम के नाम चर्चा घर का है जहां हम अंदर पुलिस की टुकड़ी को बैठा हुआ देख रहे हैं। फरीदाबाद पुलिस ने कल ही इस आश्रम को अपने कब्जे में ले लिया था और आज यहां इसे सील करने की तैयारी भी थी। लेकिन सीलिंग की इस कार्रवाई को जिले के आला अधिकारियों ने कल फैसला आने तक फिलहाल टाल दिया है। पुलिस ने नाम चर्चा घर के गेट पर एक तरह से लोगों की आवाजाही बिल्कुल बंद कर दी है । डेरे के अंदर पुलिस की पूरी नफरी तैनात कर दी गई है और बाहर भी पुलिस का पहरा बढ़ा दिया गया है। हालांकि यहां डेरा सच्चा सौदा का एक सेवादार अभी भी है जो डेरे की देखभाल और साफ-सफाई कर रहा है। बाहर से आने वाले किसी भी शख्स पर पूरी निगरानी पुलिस द्वारा रखी जा रही है। बल्लभगढ़ के डीसीपी विष्णु देव की माने तो धारा 144 लगी हुई है और पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है। किसी भी तरह की अप्रिय घटना या फिर उपद्रव के लिए फरीदाबाद के सभी सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस सिविल में और वर्दी में तैनात हैं। डीसीपी की माने तो आश्रम को सील किया जाना है, लेकिन यह जिम्मेदारी जिला उपायुक्त की है। वे देखेंगे इसे कब और कैसे सील किया जाना है।