कलराज मिश्र के बयान पर कांग्रेस विधायक की प्रतिक्रिया और कलराज मिश्र ने रीट्वीट कर दी सफाई

0
1006

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद। पृथला में आयोजित भाजपा की विजय संकल्प जनसभा में हरियाणा के लोकसभा चुनाव प्रभारी एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री कलराज मिश्र द्वारा केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के खिलाफ हूटिंग कर रहे लोगों को धमकी भरे लहजे में गोली मारने के बयान की तिगांव विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी विधायक ललित नागर ने कड़े शब्दों में निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र का सबसे काला दिन करार दिया। उन्होंने कहा कि जब भाजपा नेता कार्यकर्ताओं को ही गोली मारने की बात सार्वजनिक मंच पर कह रहे है तो वह आम जनता के साथ किस तरह का व्यवहार कर सकते है, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इनसे उम्मीद भी क्या की जा सकती है कि क्योंकि यह उस प्रदेश से आते है, जहां सांसद द्वारा विधायक को भरी मीटिंग में जूते से मारा जाता है और आए दिन गुंडा तत्वों द्वारा विधायकों पर गोली चलाई जाती है। इनका तो प्रदेश और प्रवृत्ति ही ऐसी है। उन्होंने कहा कि हरियाणा भाईचारे का प्रदेश है और ऐसे लोगों के लिए इस प्रदेश में कोई जगह नहीं है। गौरतलब है कि कलराज मिश्र ने पृथला में आयोजित विजय संकल्प जनसभा में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल के खिलाफ हूटिंग कर रहे कार्यकर्ताओं को यह कहकर चुप करा दिया कि अगर उनके प्रदेश में ऐसा वाक्या होता तो वह स्टेज से नीचे उतरकर उन लोगों को गोली मार देते।

हालांकि मिडिया में आने के बाद इस बयान का खंडन कलराज मिश्र ने ट्विटर पर रणदीप सुरजेवाला वाला के द्वारा उनको घेरे जाने पर रीट्वीट करते हुए स्पष्ट किया की उन्होंने मंच से अपने सम्बोधन में गोली मारने जैसी कोई बात नहीं कही है बल्कि उन्होंने कहा था की (  “अगर मेरा प्रदेश होता तो मैं अभी नीचे उतर के वही बात करता” ) नीचे उनके द्वारा किये गए रीट्वीट का लिंक भी दिया गया है आप खुद देखे !

……………………………………………………………………………………………………

LEAVE A REPLY