” कलंक’ के स्टार कास्ट ने दिल्ली में किया फिल्म का प्रचार “

0
902

TODAY EXPRESS NEWS : फॉक्स स्टार स्टूडियो और धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले निर्मित एवं अभिषेक वर्मन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘कलंक’, जो इसी माह यानी 17 अप्रैल को रिलीज होनेवाली है, के स्टार्स- वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर फिल्म का प्रचार करने के सिलसिले में दिल्ली पहुंचे। यहां के द इंपीरियल होटल में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में सभी कलाकारों ने फिल्म एवं इसमें अपने किरदारों के बारे में मीडिया से खुलकर बातें कीं। बता दें कि ‘कलंक’ 1945 के दौर की एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दीक्षित, संजय दत्त, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिकाओं में हैं।

इवेंट में मौजूद माधुरी दीक्षित ने फिल्म में अपने चरित्र बहार बेगम के बारे में बताया, ‘यह किरदार उन पात्रों से बहुत अलग है, जिन्हें मैंने अतीत में निभाया है। बहार बेगम की एक अंतर्मुखी किरदार जरूर है, जैसा कि मैंने इससे पहले ‘डेढ़ इश्कियां’ और अन्य फिल्मों में भी निभाया है, लेकिन यह किरदार कई अन्य मामलों में उससे कहीं ज्यादा अलग है।’

आलिया ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया, ‘इस फिल्म में मेरे किरदार की यात्रा में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिलेंगे।’ उन्होंने माधुरी दीक्षित, जिन्होंने गीत ‘घर मोरे परदेसिया’ की शूटिंग के दौरान आलिया की मदद की थी, के बारे में कहा, ‘माधुरी मैम ने मुझे बताया था कि अगली बार जब मैं इस तरह का कोई गाना शूट करूंगी, तो बस तीन दिन पहले उनके पास जाने पर वह मुझे खास ट्रिक्स देंगी और मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रशिक्षित करेंगी।

http://अरावली पर अवैध खनन कर करोड़ों की बजरी बेंचने वाले अनंगपुर के महिपाल भड़ाना पर एफआईआर दर्ज

वहीं, वरुण ने फिल्म के शीर्षक के बारे में बताया, ‘फिल्म का टाइटल पूरी तरह से काल्पनिक है, जो प्यार का वर्णन कतई नहीं करता है। लेकिन, इसके बावजूद इस फिल्म के जरिये हम आपका मनोरंजन करने के लिए संकल्पित हैं। वास्तविकता के साथ फिल्म को न जोड़ें, क्योंकि ऐसा करने पर यह एक प्रश्न हो सकता है या फिर एक प्रश्न चिह्न।’

आदित्य राय कपूर ने कहा, ‘‘कलंक’ के अलावा भी मैं जल्द ही कई अन्य फिल्मों में दिखाई दूंगा। मैंने हाल ही में एक फिल्म की शूटिंग कंप्लीट की है।’ ‘कलंक’ के लिए की गई तैयारी के बारे में उन्होंने कहा, ‘मैंने 40 के दशक से जुड़ी किताबें पढ़ीं और अपने किरदार के करीब पहुंचने के लिए रिसर्च भी किया।’

सोनाक्षी ने फिल्म में अपनी भूमिका के बारे में बताया, ‘मैं फिल्म में सत्या की भूमिका निभा रही हूं, जो फिल्म में दिखाई गई तीनों अन्य महिलाओं की तरह मजबूत किरदार के रूप में सामने आएगा। सभी किरदारों की अपनी यात्राएं हैं और जैसे-जैसे कहानी आगे बढे़गी, आप निश्चित रूप से उन किरदारों की यात्रा का आनंद लेंगे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769

EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY