TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद/लेखराज चौधरी/25/07/2018/आज दक्षिण हरियाणा बिजली निगम के अधीक्षक अभियन्ता पीके चौहान से हरियाणा स्टेट इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड वर्कर यूनियन सर्कल फरीदाबाद कार्यकारिणी का प्रतिनिधि मण्डल कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर सर्कल सचिव सन्तराम लाम्बा की अध्यक्षता मीटिंग के माध्यम से मिला । इस मीटिंग में फरीदाबाद सर्कल की चारों डिवीजनों के कर्मचारी नेताओं ने अधीक्षक अभियन्ता के सम्मुख बिजली कर्मियों के पेन्डिंग कार्यों की समीक्षा हेतू अपने बात रखी । जिसमे ग्रेटर फरीदाबाद तथा ओल्ड फरीदाबाद यूनिट से कर्मचारी प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव जयभगवान अंतिल, बल्लभगढ़ यूनिट से प्रधान कर्मबीर यादव व सचिव मदनगोपाल शर्मा, एनआईटी फरीदाबाद यूनिट से प्रधान बलबीर कटारिया व सचिव बृजपाल तँवर आदि संग यूनियन के पदाधिकारी नेताओं ने अपनी अपनी डिवीजनों से संबंधित कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर अधीक्षक अभियन्ता को अवगत कराया व कहा कि डीएचबीवीएन एसई फरीदाबाद के अधिनस्त आने वाले कुछ सबडिवीजनों की इमारत जैसे कि ग्रेटर व ओल्ड डिवीजन की सबडिवीजन तिलपत, ईस्ट व बल्लभगढ़ डिवीजन की पाली, सिटी-टू, सिटी-वन तथा एनआईटी डिवीजन की जवाहर कालोनी आदियों के बिजली शिकायत केन्द्र तक काफी जर्जर हालत में हैं जिनके गिरने से किसी भी समय कभी भी कोई बड़ी दुघर्टना हादसे में तब्दील हो सकती है । जिनमे बैठ कर कर्मचारी आज आमजन से संबंधित कामों को भय के माहौल में इनकी खस्ता हालातों के चलते करने को मजबूर हैं । लेकिन बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी इन दफ्तरों व अपने कर्मचारियों की सुध नही ले रहा । या फिर शायद किसी बड़ी अनहोनी के इन्तजार में आँख मूंदे बैठे हैं । फील्ड में बिजली कम्पनी सैंड्स दवारा मीटर रीडिंग लेने व बिजली बिल वितरित करने का काम का ठेका जो दिया गया है । मगर बिजली बिल उपभोक्ताओं को समय पर नही मिल रहे । फिर भी डीएचबीवीएन के कर्मचारियों को बिजली बिल बाँटने पड़ रहे हैं इस पर यूनियन ने नेताओं ने कहा बिजली के बिल और रीडिंग का काम गर समय पर हो तो उपभोक्ताओं को भी समय बिल मिले जिससे विभाग का रेवेन्यू भी समय पर आये व बिजली निगम के कर्मचारियों को टी एण्ड पी मुहैया कराना तथा कच्चे बिजली कर्मचारियों को समयबद्ध वेतन दिलवाना व बरसात के इस मौसम को देखते हुए बरसाती ( रेनकोट ) उपलब्ध कराना, टूल किट दिलवाना, सभी कर्मियों को डिजिटल आई कार्ड बनवाना आदि अनेकों मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें अधीक्षक अभियन्ता ने कर्मचारियों के सभी कार्यों के लिये एचएसईबी वर्कर यूनियन को जल्द अवगत कराकर इन्हें कराये जाने का आश्वासन दिया । इस मीटिंग में ईश्वरसिंह, असगर खान, राजेश तेजपाल, राजबीर, शेरसिंह, अज़ादसिंह आदि यूनियन कमेटी के पदाधिकारी मौजूद रहे ।
———————————————————————————————–
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )