TODAY EXPRESS NEWS : चंडीगढ़ | आम आदमी पार्टी प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिन्द ने पंचकुला में हरियाणा रोडवेज से निकले गये कच्चे कर्मचारियों पर हुए लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार एक तरफ तो ये कह रही है कि हमने प्रदेश के युवाओं को रोजगार दिया है और दूसरी तरफ प्रदेश के युवाओं को नौकरियों से निकाल रही है | अगर कर्मचारी अपने हक के लिए आवाज उठा रहे है तो लाठीचार्ज से खट्टर सरकार उन्हें दबाना चाहती है | प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र में सबको आपनी बात कहने का हक है | अगर कर्मचारी उनके हक के लिए आवाज उठा रहे है तो इसमें क्या गलत है | एक कमर्चारी के साथ उसका घर-परिवार चल रहा है | क्या सरकार उनको नौकरी से निकालने के बाद उनके परिवार का पालन-पोषण करेगी | सरकार ने इन युवाओं के साथ धोखा किया है | पहले तो रोजगार देने के नाम पर भर्ती कर लिया गया और बाद में अपने राजनीतिक हित साधने के लिए निकाल दिया गया | क्या सरकार जब चाहे युवाओं को भर्ती कर लेगी जब चाहे नौकरी से निकाल देगी | खट्टर सरकार का तानाशाही रवैया युवाओं का भविष्य खराब कर रहा है | कुछ युवा अपने काम को छोड़ कर भर्ती हुए थे आज सरकार के अड़ियल रवैये की वजह से सडक पर आ गये है | एक तरफ तो सरकार ने हरियाणा रोडवेज का नाश कर दिया दूसरी तरफ युवाओ को बेरोजगार कर दिया | सरकार को चाहिए कि इन युवाओं के भविष्य के साथ न खेले |
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )