TODAY EXPRESS NEWS ( Ajay verma ) कर्नाटक में बीजेपी की सरकार को जबरदस्ती बनाई गयी सरकार करार देते हुए आज फरीदाबाद के लघुसचिवालय पर कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे लोकतंत्र की ह्त्या बताया और मोदी सरकार का पुतला फूँका। इस प्रदर्शन में कांग्रेसी विधायक ललित नागर , कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव शारदा राठौर समेत जिले के पूर्व कांग्रेसी मंत्री व पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे. कांग्रेस विधायक ने कहा की यह सरकार की जबरदस्ती और गुंडागर्दी है और बीजेपी सरकार सत्ता का गलत इस्तेमाल कर रही है ताकि विपक्षी पार्टियों को दबाया जा सके. कर्नाटक के राजयपाल आरएसएस की कठपुतली है जिसके चलते उन्होंने सरकार बनाने के लिए बीजेपी को आमंत्रित किया जबकि वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना करते है जिन्होंने बीजेपी को दो दिन के अंदर बहुमत सिद्ध करने की बात कही है और निश्चित तौर पर बीजेपी बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी।
कर्नाटक में सरकार बनाने के मुद्दे को लेकर फरीदाबाद में कांग्रेसियो ने फूँका पुतला
कर्नाटक में बीजेपी की सरकार के मुद्दे को लेकर आज फरीदाबाद के लघुसचिवालय पर कांग्रेस ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन करते हुए इसे लोकतंत्र की ह्त्या बताया और मोदी सरकार का पुतला फूँका। कांग्रेस विधायक ललित नागर ने कहा की कर्नाटक के मामले को लेकर आज पूरा देश इसे बीजेपी सरकार की ज़बरदस्ती और गुंडागर्दी करार दे रहा है चूँकि आज पूरे देश की कमांड बीजेपी के हाथ में है इसलिए बीजेपी इसका गलत इस्तेमाल कर रही है और विपक्षी पार्टियों को दबाने की कोशिश की जा रही है. हालांकि वहां कांग्रेस और जेडीएस की 118 सीट आयी थी लेकिन आरएसएस की कठपुतली राजयपाल ने 104 सीटों वाली बीजेपी को सरकार बनाने का न्योता दे दिया जो लोकतंत्र की ह्त्या है. यदि सबसे बड़ी पार्टी की बात की जाए तो गोवा , मणिपुर , मेघालय और त्रिपुरा के चुनावों में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी थी. वहीँ बिहार में लालू यादव की पार्टी भी सबसे बड़ी पार्टी थी. पर आज सब उल्ट चल रहा है और चित और पट भी बीजेपी की है. इसीलिए बीजेपी ने दादागिरी के बल पर कर्नाटक में लोकतंत्र की ह्त्या की है जिसका पूरे देश में रोष है और आने वाले समय में जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। विधायक ने कहा की वह सुप्रीम कोर्ट के आदेश की सराहना करते है जिन्होंने बीजेपी को दो दिन के अंदर बहुमत सिद्ध करने की बात कही है और निश्चित तौर पर बीजेपी बहुमत सिद्ध नहीं कर पाएगी। कल हिसार में रोड शो में दौरान सीएम पर फेंकी गयी सियाही के सवाल पर कांग्रेसी विधायक ने कहा की यह एक गलत प्रथा है की प्रदेश के सीएम के ऊपर सियाही फेंकी गयी और अनादर किया गया. लेकिन वह कहना चाहते है की आज प्रदेश की जनता में सरकार के खिलाफ रोष है ऐसे में जनता किसी न किसी रूप में अपना रोष तो व्यक्त करेगी।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com