करीब 11 साल से एक मर्डर केस में पुलिस व अदालत की आंखों में धूल झोंक रहे कुख्यात आरोपी को सीआईए की टीम ने पकड़कर तावडू पुलिस के हवाले किया।

0
1210

TODAY EXPRESS NEWS ( बिलाल अहमद ) करीब 11 साल से मेवात पुलिस को चकमा देने वाले तावडू मर्डर केस के आरोपी हरजेंद्र पुत्र शेर सिंह निवासी सीसन थाना जुरहेरा जिला भरतपुर राजस्थान को नूह सीआईए प्रभारी समसुद्दीन की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर फरीदाबाद से दबोचने में सफलता हासिल की है। हम आपको बता दें कुख्यात आरोपी हरजिंदर करीब 11 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंककर अपने आपको पुलिस से बचाता फिर रहा था उक्त आरोपी के खिलाफ तावडू थाने में 1 जुलाई 2007 हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया था। 26 मार्च 2011 को अदालत ने मुख्य आरोपी हरजेंद्र को भगोड़ा करार दे दिया था। नूह सीआईए इंचार्ज इंस्पेक्टर समसुद्दीन ने बताया हत्या का आरोपी गजेंद्र करीब 11 साल से पुलिस की आंखों में धूल झोंक रहा था मुखबिर की सूचना से उक्त आरोपी को सीआईए नूह टीम ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर तावडू पुलिस को सौंप दिया है। मेवात पुलिस कप्तान नाजनीन भसीन के आदेशानुसार जिले में अपराध पर पैनी नजर रखी जा रही है अपराध किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा।


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY