TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद, 13 नवंबर | स्मार्ट सिटी फरीदाबाद में पहली बार इंडॉगमा फिल्म फेस्टिवल (IFF) के माध्यम से सिनेमा का रंग चढ़ने वाला है। आज वाईएमसीए के सभागार में हुई इसी से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कॉरपोरेट कम्युनिकेशन हैड, IIF 2018 – एकता रमन ने जानकारी दी कि फिल्म फेस्टिवल का आयोजन एनजीएफ कॉलेज, सिनेमेहता प्रोडक्शन, वाईएमसीए व सोनोटेक के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है। इंडॉगमा फिल्म फेस्टिवल का आगाज़ 15 नवंबर से वाईएमसीए में होगा। वाईएमसीए कॉलेज में 15 से 20 नवंबर तक फिल्मों की स्क्रीनिंग की जाएगी। इन 5 दिनों में हिंदी, अंग्रेजी, के साथ-साथ अन्य भाषाओं की शॉर्ट फिल्में भी दिखाई जाएँगी। फिल्मों के शौकीनों के लिए 23-25 नवंबर वाला वीकेंड यादगार होने वाला है। इस दौरान निर्धारित कमेटी सभी फिल्म्स की जजमेंट करेगी।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )