कबूलपूर गाँव में सोहनपाल सिंह ने किया खिलाडियों का जोर दार स्वागत

0
912
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) आज पृथला विधानसभा के कबूलपुर गाँव में यूनाईटेड इण्डिया गेम्स ऑफ़ एसोसिएशन महाराष्ट्र द्वारा आयोजित कबड्डी टूर्नामेंट 2,3,4 फरवरी में सिल्वर मैडल विजेता खिलाडी धर्मेन्द्र तेवतिया कैप्टन और बेस्ट रेडर ऑफ़ टूर्नामेंट रहे जबकि टीम में देवेन्द्र तेवतिया,प्रशांत,मोहित,मोहित यादव,अरुण डागर,विशाल,अजय,आकाश राजपूत,नितेश राजपूत और कोच रहे आकाश राजपूत का सोहनपाल सिंह (जिला महामंत्री भाजपा ) द्वारा फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया तथा सोहनपाल सिंह ने इन सभी खिलाडियों के सुनहरे भविष्य की कामना की और कहा कि जिस तरह इन सभी खिलाडियों ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर अपने माता पिता और गाँव-जिले का नाम रोशन किया है उसी प्रकार सभी बच्चों को अपने माता पिता और देश का नाम रोशन करना चाहिए | इस मौके पर सरपंच श्रीपाल डागर,धरम सिंह और गाँव की समस्त सरदारी एवं भाजपा के कई कार्यकर्त्ता गण भी मौजूद रहे |
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY