ओवरलोडिंग को लेकर पुलिस की एक तरफ़ा कार्यवाही के विरोध में क्रेशर मालिकों ने लगाया जाम

0
3449
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद पाली क्रेशर जोन में ओवरलोडिंग कानून के तहत पुलिस और प्रशासन की कार्यवाही से नाराज़ सैकड़ो क्रेशर मालिको ने गुड़गांव – पाली रोड़ पर सड़क के बीचों बीच लगाया जाम लगाया और  जमकर नारेबाजी की.  क्रेशर मालिको का आरोप है की राजस्थान से ओवरलोड भरकर आ रहे ट्रक मालिको पर कोई कार्यवाही नही की की जाती। जबकि लोकल क्रेशर वालो के ट्रको को पुलिस पकड़ कर रही है और उनका चालान कर रही है.  क्रेशर मालिको का कहना था की एक ही जिले में दो अलग कानून क्यों ?  उन्होंने कहा की यदि यही हालात रहे तो वह आत्महत्या तक करने को मजबूर होंगे।  हालांकि क्रेशर मालिकों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या में एसीपी के नेतृत्व में पुलिस वहाँ पहुंची और क्रेशर मालिकों के साथ उनकी समस्याएं सुनी और आश्वासन दिया।
   राजस्थान के अवैध रूप से ओवर लोडिंग ट्रक का माल निकलते हुए चित्र 
एक ही राज्य में सरकार की दोहरी पॉलिसी के चलते दुखी क्रेशर मालिकों एवं ट्रक मालिकों ने आज पाली चौकी पर जाम लगाया और सरकार से इस डबल स्टैंडर्ड की नीति को खत्म करने की मांग की। पाली क्रेशर जोन के प्रधान धर्मबीर भड़ाना ने कहा कि प्रदेश सरकार के गलत नीतियों के चलते क्रेशर मालिकों एवं ट्रक मालिकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। पाली क्रेशर जोन में ट्रकों को सरकार द्वारा पास किए गए लोड के अंडर में पास की अनुमति है, मगर वहीं पर राजस्थान से  ओवरलोड ट्रक भरकर इस इलाके से गुजर रहे है और आ रहे है जो सीधा गुडग़ांव, नोएडा एवं दिल्ली में माल सप्लाई कर रहे हैं। क्योंकि सरकार की नीति के अनुसार अब क्रेशर जोनों पर ही ट्रकों की चैकिंग की जा रही है, हाईवे पर ओवरलोडिंग के लिए कोई चैकिंग नहीं की जाती। जिसके चलते राजस्थान से ट्रक ओवरलोडिंग में भरकर चल रहे हैं और गुडग़ांव, फरीदाबाद, दिल्ली तथा नोएडा तक माल पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जो ट्रक हमारे यहां पाली क्रेशर जोन से माल भरकर जाते हैं, उनकी चैकिंग की जाती है और सभी अंडर लोडिंग में चल रहे हैं। पाली-क्रेशर जोन के अध्यक्ष भड़ाना ने बताया कि हमें सरकार की अंडरपास की पॉलिसी से कोई परेशानी नहीं है, मगर एक ही जिले में व एक ही राज्य में सरकार दोहरी नीति चला रही है। जब हमारे यहां अंडर पास में ट्रकों को पास किया जा रहा है, तो राजस्थान से आने वाले ट्रको को ओवरलोडिंग की परमिशन क्यों? इससे हमारे क्रेशर मालिकों एवं ट्रक मालिकों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है। सरकार को इसका समाधान करना चाहिए। उन्होंने चेतावनी दी की यदि ऐसा ही चलता रहा तो उन्हें आत्महत्या करने के लिए मजबूर होना पडेगा। 
धर्मबीर भड़ाना – प्रधान – पाली क्रेशर जोन 
रघुवर – प्रधान ट्रक यूनियन  
 
क्रेशर मालिकों एवं ट्रक मालिकों द्वारा लगाए गए जाम को लेकर एसीपी एनआईटी शाकिर मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि या तो पूरे प्रदेश में एक समान कानून होगा और ओवरलोडिंग कहीं भी अलाउड नहीं होगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो पाली क्रेशर जोन में भी अंडरलोडिंग खत्म कर दी जाएगी।जब एसीपी से इलाके में राजस्थान के खड़े ओवरलोड ट्रको पर पोलिस द्वारा कार्यवाही नहीं  किये जाने का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा की पुलिस अब उन पर भी कार्यवाही करेगी।  
 
शाकिर हुसैन – एसीपी – एनआईटी फरीदाबाद 
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY