ओल्ड फरीदाबाद की खजानी शाखा में धूमधाम से मनाया गया हरियाली तीज

0
1462
FARIDABAD MAIN WOMENS VOCATIONAL INSTITUTE KI STUDENTS TEEZ MANATEY HUE

TODAY EXPRESS NEWS : ओल्ड स्थित खजानी वूमैनस वोकेशनल इंस्टीट्यूट की शाखा में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर छात्राओं ने हरियाली तीज व सावन पर रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सभी को मंत्रमुगध कर दिया। इस अवसर पर छात्राओं ने पारंपरिक वेशभूषा में केटवॉक भी किया जिसकी सभी ने खूब तारीफ की। इस मौके पर छात्राओं के साथ आने वाले सगे संबधियों को अरेबियन, बाईडल, इडो-अरेबिक, पाकिस्तानी, इडो-वेस्र्टन मेंहदी लगाई गई और सबसे अच्छी मेंहदी लागने वाली छात्राओं को ईनाम भी दिया गया। इस अवसर पर संस्थान के डायरेक्टर संजय चौधरी ने सभी को हरियाली तीज की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हरियाली तीज की तरह ही आप के जीवन में भी खुशियों की हरियाली हो और आप खूब तरक्की करें।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY