ऑल डेन्टल सोल्यूशन की ओर से लगाया गया मुफ्त दांतों के चेकअप का शिविर

0
719
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद 10 जनवरी। ऑल डेन्टल सोल्यूशन की ओर से मुफ्त दांतों के चेकअप का शिविर सेक्टर-8 कम्युनिटी सेन्टर फरीदाबाद में लगाया गया। शिविर में करीब 100 लोगों ने अपने दातों का चेकअप कराया। शिविर के आयोजक डॉ. नितिन गोयल ने सभी नौजवान, बुजुर्गों, महिलाओं व बच्चों का चेकअप किया और सही सलाह दी। डॉ. नितिन गोयल ने आये हुए अतिथियों का स्वागत फूल-मालाओं से किया। मुख्य अतिथि के रूप में एसीपी क्राइम ब्रांच राजेश चेची व विशिष्ट अतिथि के रूप में अमन अग्रवाल, महेश गुप्ता प्रेसिडेंट सेक्टर-8 गोल्डन ऐज पिपल सीनियर सिटीजन एसोसिएशन, आर.के. शर्मा, संजय गुप्ता आदि मौजूद रहे।
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY