ऐतिहासिक कराटे प्रतियोगिता कोर्ट में सम्पन्न हुई

0
752

TODAY EXPRESS NEWS : फरीदाबाद 22 अक्टूबर। एस. के. सैल्फ डिफैंस एकेडमी के द्वारा 9वां इन्वीटेशनल कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन सेक्टर-12 कोर्ट चेम्ब्र बिल्ंिडग ग्राउंड में किया गया। प्रतियोगिता का आयोजन एडवोकेट एच.एस. तंवर प्रधान व महासचिव सुरेन्द्र खोड़ीवाल के द्वारा किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि वीरेन्द्र शर्मा मैनेजिंग डायरेक्टर शुभम पैक, बॉबी रावत प्रधान जिला बार एसोसिएशन व महासचिव जोगेन्द्र नर्वत ने दीप प्रज्जवलित कर शुभारम्भ किया।

प्रतियोगिता में पूरे भारत वर्ष से करीब 300 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। जिसमें एस.के. सैल्फ डिफैंस एकेडमी से शुभम, श्वेता, सारिका, पायल, सपना, दीपक, कुणाल चौधरी, टीषा, निधि आदि ने अच्छी प्रतिभा का प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन संजीव कुशवाह ने किया। द्वितीय स्थान पर वोरियर कराटे एकेडमी रोहतक, तृतीय स्थान दोजो द करोटे ने हासिल किया। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से बन्नूवाल वैलफेयर एसोसिएशन व प्रे फार नेचर ने विशेष सहयोग किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में रोजी पंडित, राकेश भाटिया, रेनू राजन भाटिया, सत्तार बक्श, हन्नी बक्शी, दीपा शर्मा, शुभम शर्मा, ऋषभ शर्मा, आकाश शर्मा, परी, कमलेश तंवर, नीलम, मानव जनहित एकता परिषद आदि शामिल थे।

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY