TODAY EXPRESS NEWS : आज फिर से संस्कार फाउंडेशन की टीम ने दुर्गा शक्ति के साथ मिलकर एस आर स्कूल एसजीएम नगर ,सी ब्लॉक, 33 फुट रोड फरीदाबाद की छात्राओं को किया जागरूक । संस्कार फाउंडेशन की अध्यक्ष परमीता चौधरी ने छात्राओं को महत्वपूर्ण टिप्स बताएं जैसे- लैंगिक अपराध , सायबर क्राइम , महिला सुरक्षा संबंधित कानून की जानकारी दी साथ ही छात्राओं को गुड टच ,बैड टच के बारे में भी बताया । दुर्गा शक्ति के द्वारा छात्राओं को विपरीत परिस्थिति में अपने बचाव हेतु आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए। और दुर्गा शक्ति एप के बारे में जानकारी दी।सभी छात्राएं इस डेमो से काफी उत्साहित हुऐ और उनके अंदर अपनी सुरक्षा खुद करने का आत्मविश्वास और साहस जागृत हुआ । संस्कार फाउंडेशन की टीम के द्वारा सभी छात्रों को महिला सुरक्षा संबंधित कानून की जानकारी दी गई, साथ ही विपरीत परिस्थिति में अपने बचाव हेतु अपने पास रखे उपस्थित समान जैसे – बैग, बॉटल , चाबी, पिन , मोबाइल का प्रयोग कर छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए गए।
परमीता चौधरी ने छात्राओं को बताया कि अगर कोई व्यक्ति किसी लुभावनी वस्तु, चौकलेट या खिलौने का लालच देकर बुलाये तो ना जाये। संस्कार फाउंडेशन द्वारा सभी छात्राओं से अपील की गयी कि कोई आपके साथ जबरदस्ती करता है तो, अपने माता-पिता या टीचर्स को अवश्य बताये एवं अपने संबंधित पुलिस थाना में भी जरूर सूचना दें। एस आर स्कूल की प्रधानाचार्य ने दुर्गा शक्ति और संस्कार फाउंडेशन की टीम का धन्यवाद किया और कहां की टाइम टू टाइम स्कूल में आकर छात्राओं को ऐसे ही जागरुक करते रहें ताकि भविष्य में होने वाली अप्रिय घटनाओं से छात्राएं सतर्क रहें ,सावधान रहें और सुरक्षित रह सके । इस अवसर पर संस्कार फाउंडेशन से परमीता चौधरी,पुष्पा सिंह, रहमानी खान, राज शर्मा, रितु अरोड़ा, अनीता शर्मा, मंजू अहूजा,मीनू शाहनी, सत्या झा, दुर्गा शक्ति से महिला कॉस्टेबल कोमल,मुकेश ,प्रियंका ,ममता ,मंजू ,मिंटी मौजूद रही ।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )