TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) फरीदाबाद पुलिस कमिश्नर की अनुपस्थिति में DCP विक्रम कपूर ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है कि SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल और उसके चार अन्य साथियों को दिल्ली महिपालपुर के अमरोहा होटल से देर रात गिरफ्तार किया गया है , SRS ग्रुप के चेयरमैन अनिल जिंदल पर 22 मुकदमे दर्ज हैं जिसके तहत पुलिस ने अनिल जिंदल और उसके अन्य करीबियों को गिरफ्तार किया है DCP हेडक्वार्टर विक्रम कपूर ने बताया कि आरोपी अनिल जिंदल को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा जहां और भी घोटाला के बारे में पूछताछ की जाएगी। वहीं डीसीपी हेडक्वार्टर विक्रम कपूर ने उन लोगों से भी आवाहन किया है जो अनिल जिंदल के शिकार हुए हैं जिन्होंने अभी तक FIR दर्ज नहीं करवाई है तो वह लोग भी सामने आए और FIR दर्ज करवाएं जिनके FIR पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
जिस तरह से इन पांचो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उससे लगता है की पांचो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया और मिडिया के सामने पेश किया है लगता है पुलिस इन पांचो की रिमांड लेकर इनसे पीड़ित निवेशकों का पाई – पाई वसूलेंगे और सच कबूलवायेंगे।