एशियाड गेम में गोल्ड और सिल्वर मैडल जीतने वाले मनीष नरवाल का हुआ जोरदार स्वागत

0
1651

TODAY EXPRESS NEWS : बल्लभगढ़ के सेक्टर 64 के रहने वाले मनीष नरवाल ने 2018 इंडोनेशिया पैरा एशियन खेलो में दस मीटर के एयर पिस्टल ओर 50 मीटर फ्री पिस्टल में गोल्ड मैडल हाशिल किया है। आपको बता दे कि मनीष ने अपने निशाने ओर अपने हुनर के दम पर ही ये गोल्ड मैडल हासिल किया है । मनीष का कहना है कि उसका सपना था कि वही एक बेहतरीन निशाने बाज खिलाड़ी बने। ओर अपने सपने को पूरा करने में लग गया। मनीष का कहना है कि उसे ये जीत हासिल करने में उसके परिवार का भी साथ है जिसकी वाजे से उसका ये सपना पूरा हो गया है। मनीष का कहना है। कि अभी उसकी ये पहली कामियाबी की  सीढ़ी है। उसे अभी ओर आगे बढ़ना है और अपना – अपने देश और शहर का नाम रोशना करना है।

मनीष ने अभी तक खेलो में तीन गोल्ड मैडल, एक रजत पदक हासिल किया हुआ है। वही मनीष   का इंडोनेशिया से अपने घर वापस आने पर लोगो ने बड़े ही धूम – धाम से  फूलो की माला पहना कर स्वागत किया। सूटर मनीष अग्रवाल की बहन भी शूटिंग का शौक रखती हैं और वह भी अपना देश का नाम रोशन करने के लिए लगातार शूटिंग अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )


CONTACT FOR NEWS : JOURNALIST AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY