एशियन अस्पताल के फरीदाबाद टैलेंट हंट में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

0
1049
TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) 25 मार्च 2018 एशियन इंस्टीट्यूट ऑफ  मेडिकल साइंसेज अस्पताल में फरीदाबाद टैलेंट हंट का आयोजन किया। इस अवसर पर फरीदाबाद के 200 बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों ने अपनी विभिन्न प्रतिभाओं को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। 25 मार्च को इसका गैंड फिनाले आयोजित किया गया। इसमें 46 बच्चों ने अपनी प्रस्तुति दी। पंडित श्री राकेश शर्मा निदेशक स्वर मंदिर कला आश्रम, असलम सैफी निदेशक असलम डांस कंपनी, पंकज श्रीधर कोरियोग्राफर राजपथ गणतंत्र दिवस डांस प्रस्तुति, डाॅ. राकेश कपूर, काशीना रिषी डांस टीचर बतौर जज एवं गायक शंकर साहनी ने बतौर मुख्य अतिथि कार्यक्रम में शिरकत की। इस प्रतियोगिता में 3 से 5 वर्ष की आयु के बच्चों को प्रथम श्रेणी में, 6 से 8 वर्ष के बच्चों को दूसरी श्रेणी में, 9 से 12 वर्ष के बच्चों को तीसरी श्रेणी में और 12 से 15 साल के बच्चों को चैथी श्रेणी में रखा गया। इनमें से 40 बच्चों को ग्रैंड फिनाले के लिए चयनित किया गया। नन्हें प्रतिभागियों ने बड़ी ही सुंदरता से डांस, गाने, एक्टिंग, कविताओं और तबला, पियानो, गिटार प्ले किया। इसके अलावा अपनी प्रस्तुति के माध्यम से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संदेश भी दिया। 22 मार्च और 23 मार्च 2018 को फरीदाबाद टैलंट हंट के ऑडिशन आयोजित किए गए। बच्चों ने बैली डांस, राजस्थानी डांस, बॉलीवुड़ स्टाइल, कथकली, भारतनाट्यम, कथक, फोक, हिप-हॉप आदि स्टाइल में डांस, योगा प्रस्तुत किया। इस मौके पर बच्चों के अभिभावकों ने भी अपनी रुचि दिखाई उन्होंने अपने बच्चों का प्रोत्साहन बढ़ाया.

CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY