TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद 27 अक्तूबर। एलायंस क्लब मदर टेरेसा डिस्ट्रिक-116-एन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के साथ मिलकर सैक्स रेटियो जागरूकता दिवस का आयोजन प्रेम नगर सैक्टर 18 की झुग्गियो में किया। इस मौके पर उपस्थितजनो को इस विषय को लेकर जागरूक किया गया। इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा नुक्कड नाटक के जरिये भी लोगों को जागरूक किया गया एवं उन्हें बेटा और बेटी एक समान का संदेश दिया। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती मीनाक्षी चौधरी ने अपने सम्बोधन में बेटा और बेटी एक समान दोनो को एक समान सम्मान दिया जाये एवं उनको आत्मनिर्भर बनाने में किसी तरह की कोई कमी ना छोड़ी जाये श्रीमती चौधरी ने संदेश दिया (लडक़ा एक समान, लडकी को दे पूरा मान) का संदेश जन जन को दिया।
इस अवसर पर एल्ली सुनीता झावर ने कहा कि आज की बेटियां बेटो से कम नहीं है इसीलिए हम सभी को बेटियो को आत्मनिर्भर बनाने में किसी प्रकार की कमी नहीं छोडनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बेटो के बराबर आज हमारी बेटियां कार्य कर रही है चाहे वह डाक्टर हो, इंजीनियर, रेल व हवाई जहाज चलाने की बात हो कहीं भी बेटिया पीछे नही है। उन्होंने महिला एवं बाल विकास की भी प्रशंसा की जो कि बेटियों के प्रति लोगों केा जागरूक करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर एलायंस क्लब मदर टेरेसा की एल्ली सुनीता झावर, एल्ली शशि कला, एल्ली सुषमा , एल्ली जसवीर, एल्ली हरविन्दर,एल्ली शशि ने भी अपने अपने सम्बोधन में बेटियों को पूरा मान सम्मान दिया जाये और उन्हे बेटो की तरह पूरी सुविधाएं दी। इस मौके पर क्लब द्वारा आसन, गिलास, प्लेटस, चम्मच आदि वितरित किया गया।