एम्बुलेंस में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 78 किलो गांजा समेत चार आरोपी चढ़े सारन थाना पुलिस के हत्थे।

0
1953

TODAY EXPRESS NEWS ( REPORT BY AJAY VERMA ) फरीदाबाद की सारन थाना पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना के आधार पर एम्बुलेंस में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा 78 किलो गांजा बरामद किया है. पुलिस ने एम्बुलेंस समेत चार तस्करो को भी मौके से गिरफ्तार किया है. तस्करो द्वारा शातिराना ढंग से एम्बुलेंस के इस्तेमाल द्वारा तस्करी करने का यह अपने आप में पहला मामला जिले में सामने आया है जिसे देखकर पुलिस भी हैरान हो गयी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। पुलिस के अनुसार यह गांजा उड़ीसा से लाया गया था जिसे यह तस्कर पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे. 

 
पुलिस की गिरफ्त में दिखाई दे रहे यह चारो तस्कर बड़े ही शातिर है जो मादक पदार्थो की तस्करी के लिए एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते थे और मादक पदार्थो को पलवल , फरीदाबाद और दिल्ली में सप्लाई करते थे लेकिन आखिरकार यह चारो शातिर आरोपी मुखबिर की सूचना के आधार पर सारन  थाना पुलिस के हत्थे चढ़ गए.  एसएचओ के अनुसार उन्हें मुखबिर से सूचना मिली थी की एम्बुलेंस में मादक पदार्थो की तस्करी की जा रही है और रात को यह एम्बुलेंस सारन  इलाके से गुजरेगी। इस पर उन्होंने नाका लगा दिया और यूपी नंबर की एम्बुलेंस को रोककर जब छानबीन करने की कोशिश की गयी तो तस्कर तलाशी देने में आनाकानी करने लगे और मरीज को हस्पताल ले जाने की बात कहने लगे. इस पर पुलिस ने मौके पर एसीपी को बुला लिया और तलाशी शुरू की तो एम्बुलेंस के अंदर डेड बॉडी और मरीज को लेटाने वाली सीट के नीचे बने बक्सों में 78 किलो गांजा मिला। इस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तुरंत एम्बुलेंस समेत चारो तस्करो को हिरासत में ले लिया और मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी. पुलिस ने खुलासा किया की आरोपी एम्बुलेंस का इस्तेमाल करते हुए इस गांजे को उड़ीसा से लाये थे.
 

CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892

EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY