TODAY EXPRESS NEWS : एमडी यूनिवर्सिटी द्वारा जारी नए नियम के अनुसार फाइनल ईयर व सेकेंड ईयर में एडमिशन ना होने पर इनसो ने नेहरू कॉलेज प्राचार्या प्रीता कौशिक को एमडी यूनिवर्सिटी वाइस चांसलर व शिक्षामंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस आंदोलन की अगुवाई इनसो फरीदाबाद के वरिष्ठ छात्र नेता व पूर्व नेहरू कॉलेज अध्यक्ष प्रीतम कुमार व इनसो जिलाध्यक्ष रवि शर्मा ने किया। उन्होंने बताया की एमडी यूनिवर्सिटी द्वारा प्रत्येक वर्ष कोई ना कोई तुगलकी फरमान जारी कर दिया जाता हैं जिससे हजारों की संख्या में छात्रों को परेशानी झेलनी पड़ती हैं, इस वर्ष एमडी यूनिवर्सिटी ने एक नया नियम जारी कर दिया हैं, जिसके अनुसार थर्ड सेमस्टर में एडमिशन के लिये फर्स्ट सेमस्टर के 50% विषयों में पास होना अनिवार्य हैं जो की एक तरह का तुगलकी फरमान हैं। तुगलकी फरमान को लेकर इनसो ने आज एमडी यूनिवर्सिटी वाईस चांसलर के नाम ज्ञापन सौंपकर व शिक्षामंत्री रामबिलास शर्मा का पुतला फूंका व सरकार के खिलाफ खूब नारेबाजी की। छात्र नेता ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की हैं यूनिवर्सिटी उक्त नियम को जल्द वापिस ले। फरीदाबाद में छात्र संगठन इनसो ने इस मौके पर सरकार के बदले हुए नियम के खिलाफ रोष जताया और शिक्षामंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। छात्र नेता ने छात्रों को सम्बोधन करते हुए कहा की अगर यूनिवर्सिटी कोई भी नियम को लागू करती हैं तो उससे पहले उनके डेलीगेशन से बात क्यों नहीं की जाती। पहले यूनिवर्सिटी अपने कार्य प्राणाली को सही करें फिर कोई नियम लागू करे। इस अवसर पर नेहरू कॉलेज के इनसो के छात्र नेता विनय धत्तरवाल ने कहा की सत्ता के नशे में चूर भाजपा सरकार को छात्र हित से कुछ भी लेना देना नहीं हैं। अभी हम शांतिपूर्ण माँग कर रहे है, अगर माँग नहीं पूरी की जाती हैं तो हम छात्र हितों को देखते हुए अनशन भी करेंगे और भूख हड़ताल भी करेंगें। इस मौके पर इनसो छात्र नेता सतीश रेढू, अजय सारन, लोकेश यादव, दीपक कौशिक, सुमित, सरताज, राहुल शर्मा, सचिन, दीपक, विपुल पांडेय, सागर सिंघानिया मुख्य रूप से उपस्तिथ थे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए फरीदाबाद से अजय वर्मा के साथ मंजीत सिंह की रिपोर्ट )