TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA ) महामृत्युंजय यज्ञ मानव रचना को विरासत में मिला है। इस विरासत को आगे ले जाते हुए, मानव रचना शैक्षणिक संस्थान ने नए साल का स्वागत एक हफ्ते से चल रहे महामृत्युंजय यज्ञ को पूर्णाहूति देते हुए किया गया।
सभी की सुख,समृद्धि और शांति की कामना के साथ 26 दिसंबर से महामृत्युंजय यज्ञ की शुरुआत की गई है। इसको पूर्णाहूति नए साल के पहले दिन दी गई। इस मौके पर भजन व भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मानव रचनापरिवार के सभी सदस्यों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फरीदाबाद के उपायुक्त श्री अतुल द्विवेदी अपनी पत्नी के साथ मौजूद रहे। फरीदाबाद के अन्य जानी मानी हस्तियां जैसे की श्री एच के बत्रा, परफेक्ट ब्रेड; श्री र के बंसल; श्री ज पी मल्होत्रा भी थे।
पूर्णाहूति का कार्यक्रम हवन के साथ शुरू किया गया।
हवन मैनेजमेंट, वाइस चांसलर, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, इंस्टीट्यूशन्स के हैड, प्रिंसिपल व डायरेक्टर्स के द्वारा किया गया।
यह कार्यक्रम मानव रचना परिवार के सदस्यों, स्टाफसभी के लिए एक दूसरे के साथ जुडऩे का माध्यम था। हवन के बाद सिद्धार्थ मोहन के भजनों पर सभी ने आनंद लिया व उसके बाद साथ में स्वाद से भरभूर भंडारे का मजा लिया।
इस मौके पर पिछले 10 सालों से मानव रचनासंस्थान के साथ जुड़े 91 मैंबर्स को उनके योगदान के लिए प्रमाण पत्र और गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया ।
सबको नव वर्ष की सुभकामनाये देते हुए उपायुक्त श्री अतुल द्विवेदी (IAS) ने मानव रचना संस्थानों की उनके सामाजिक कल्याण के कार्यक्रमों के
CONTACT : AJAY VERMA 9953753769 , 9716316892
EMAIL : faridabadrepoter@gmail.com