TODAY EXPRESS NEWS : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद फरीदाबाद इकाई ने एबीवीपी (फरीदाबाद, पलवल) विभाग संयोजक माधव रावत, छात्रा प्रमुख प्रिति नागर की अध्यक्षता में श्रीमति बलिना राणा, एच.सी.एस.नगराधीश, फरीदाबाद को शिक्षा मंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन। एवीबीपी मांग करती है कि राजकीय महाविद्यालय खेड़ी गुजरान में M.A/M.COM कोर्स इसी सत्र में चालू करने की मांग करती है। ताकि ग्रेजुएशन के बाद छात्र एवं छात्राएं अपनी शिक्षा इसी कालेज में पूरी कर सकें। विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए बाहर न जाना पड़े। कालेज में ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले विद्यार्थियों की संख्या बहुत है। एबीवीपी मांग करती है कि एमडीयू ने अपने सभी कॉलेजों के सभी कोर्स की फीस में 2000 से &3000 की वृद्धि हुई है। उसे वापस लिया जाए।इस कालेज में ग्रामीण क्षेत्रों के एवं आर्थिक रूप से गरीब छात्र पढ़ने के लिए आते हैं। उनके उपर इसका बोझ पड़ेगा। सरकार को शिक्षा के अस्तर में सुधार करना चाहिए। बढी हुई फीस एवं पीजी के लिए M.A/M.COM कोर्स चालू करने को लेकर लेकर कालेज कैम्पस में हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। एबीवीपी की मांग है कि छात्रों की समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाएं नहीं तो एवीबीपी विरोध प्रर्दशन करेंगी। इस अवसर पर रवि पाण्डेय, गौरव रोहिल्ला, सम्राट अशोक, दलवीर, किरशन कुमार, रश्मि, रिणा, शंकी, नेहा, पूजा, राधा, निकिता, पिंकी, आदि अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )