TODAY EXPRESS NEWS : एबीवीपी सभी स्कूल, कालेज, एवं विश्वविद्यालय में मतदाता जागरूक अभियान चलाएग का एबीवीपी उद्देश्य है कि आगामी चुनाव में शत् प्रतिशत मतदान हो। देश के सबसे बड़े लोकतंत्र के युवाओं की भागीदारी महत्वपूर्ण है। कुछ दुर्जन लोगों द्वारा देश की सकारात्मक वातावरण को बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है।हाल में ही कुछ नकारात्मक संगठन द्वारा NOTA का प्रचार-प्रसार कर रहे हैं। जो नकारात्मक राजनीति का ही एक रूप है। जिसके कारण मताधिकार जैसे महत्वपूर्ण अधिकार निष्फल हो जाते हैं। और हमारे बीच गलत प्रतिनिधि चुनने की सम्भावना बढ़ जाती है। हमें भाई भतीजावाद मिटाना है। मतदाता जागरूक अगर नहीं हुआ अब भी तो देश की संस्कृति को ये स्थिति बदनाम करेंगी। युवा मतदाता में ही वो शक्ति है जो राष्ट्र को बदल सकतीं हैं “छात्र कल का नहीं बल्कि आज का नागरिक है”।आज भारत विश्व का सबसे युवा देश हैं।आज विश्व की नजर वर्तमान 62 प्रतिशत युवा तरूणाई पर है। इसलिए युवाओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए सकारात्मक पहल करनी चाहिए। आगामी चुनाव में युवाओं की सहभागिता बढ़ाना होगा।”सफल लोकतंत्र का भाग्य विधाता देश का शिक्षित, युवा, जागरूक मतदाता”।
( टुडे एक्सप्रेस न्यूज़ के लिए अजय वर्मा की रिपोर्ट )