एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने नेहरू कालेज में नवनियुक्त प्रिंसिपल का किया स्वागत।

0
908

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) की पंडित जवाहरलाल नेहरू कॉलेज इकाई ने छात्र नेता पुनित चौधरी के नेतृत्व में कॉलेज की नवनियुक्त प्रिंसिपल सुनिधि चौहान का फूलों का गुलदस्ता देकर उनका स्वागत किया। प्रिंसिपल सुनिधि चौहान ने अपने स्वागत के लिए एबीवीपी कार्यकर्ताओं सहित सभी विद्यार्थियों का धन्यवाद किया। इस मौके पर प्रिंसिपल सुनिधि चौहान जी ने कहा कि आप कॉलेज को प्रतिनिधित्व करते हो और अच्छे से संभालो।  उन्होंने उन्होंने एबीवीपी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सभी को आशीर्वाद दिया। छात्र नेता पुनित चौधरी ने प्राचार्य को हर संभव रचनात्मक सहयोग देने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर एबीवीपी कार्यकर्ताओं में नेहरू कॉलेज छात्र नेता पुनित चौधरी, संजीव अत्री, साहिल राजपूत, मोहित शर्मा, आकाश शर्मा, निरज, दीपक, अख्तर अली, रनिश, समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY