एपएआई ने मनायाअपना 26वां वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह

0
1076

TODAY EXPRESS NEWS ( AJAY VERMA )  द एयर पैसेंजर एसोसिएशन आॅफइंडिया ने राष्ट्रीय राजधानी के अशोकरोड पर स्थित होटल शांग्री-ला मेंअपना 26वां वार्षिक एपएआईपुरस्कार-2018 मनाया. समारोह मेंप्रमुख व्यक्तियों की उपस्थिति ने पूरेआयोजन को न केवल भव्य बनाया,बल्कि लोगों को मंत्रमुग्ध भी किया।  पुरस्कार वितरण की जिम्मेदारीनागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंतसिन्हा, पर्यटन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार)के.जे. अल्फोंस एवं उपभोक्ता मामले,खाद्य और सार्वजनिक वितरणराज्यमंत्री सी.आर. चैधरी ने निभाई।

इस मौके पर पुरस्कार वितरण केअलावा विमानन के भविष्य औरडीजीसीए के वरिष्ठ अधिकारियों केसाथ एक पैनल चर्चा भी हुई, जिसमेंसम्माननीय मंत्रियों ने भी भागीदारी दिखाई।  इस पैनल चर्चा में लोकसभाके डिप्टी स्पीकर डॉ. एम. थंबिदुरई,लोकसभा सांसद डॉ. पी वेणुगोपाल,संसदीय स्थायी समिति के अध्यक्ष(ग्रामीण विकास) एवं एआईएडी पार्टीके सांसद एमके, संसदीय दल केसभापति जे.सी. दिवाकर रेड्डी, खाद्य,उपभोक्ता मामले और सार्वजनिकवितरण प्रणाली के किरीट सोलंकी,सांसद एवं संसदीय समिति मेंअनुसूचित जाति और अनुसूचितजनजातियों के कल्याण संबंधीमामलों के अध्यक्ष करीया मुंडा आदिशामिल रहे।  इस अवसर पर जेट एयरवेज कोबेस्ट फुल सर्विस एयरलाइन (घरेलू),इंडिगो को बेस्ट लो फेयर एयरलाइन(घरेलू), एयर इंडिया को बेस्ट फुलसर्विस (इंटरनेशनल एयरलाइन),इंडिगो को बेस्ट इंटरनेशनल लोकॉस्ट/बजट एयरलाइंस (भारत मेंआउटलेट), सीएसआईए मुंबई औरकई अन्य को सर्वश्रेष्ठ मेट्रो एयरपोर्टपुरस्कार दिया गया।
उल्लेखनीय है कि 1990 में स्थापितएपीएआई (द एयर पैसेंजरएसोसिएशन ऑफ इंडिया) एकस्वायत्त संगठन है, जो हवाई यात्रियोंके हितों का प्रतिनिधित्व करती है। यहभारत का एकमात्र राष्ट्रीय, गैर-लाभकारी संगठन है, जो हवाईयात्रियों के अधिकारों और अधिकारोंपर केंद्रित है।  सीधे शब्दों में कहें,एपीएआई हवाई यात्रियों के अधिकारोंऔर हितों के बारे में जागरूकता पैदाकरता है और उनसे संबंधितशिकायतों को हल करने का प्रयासकरता है।  साथ ही एपीएआई भारत मेंएक पारदर्शी, जवाबदेह और कुशलहवाई यात्रा प्रणाली बनाने में भी मददकर रही है, ताकि प्रगति और विकासका मार्ग सुगम हो सके।
CONTACT : AJAY VERMA – 9716316892 – 9953753769
 
EMAIL : todayexpressnews24x7@gmail.com , faridabadrepoter@gmail.com

LEAVE A REPLY